मौत का भी इलाज हो शायद
    ज़िंदगी का कोई इलाज नहीं
    Firaq Gorakhpuri
    74 Likes
    सर-ज़मीन-ए-हिंद पर अक़्वाम-ए-आलम के 'फ़िराक़'
    क़ाफ़िले बसते गए हिन्दोस्ताँ बनता गया
    Firaq Gorakhpuri
    47 Likes
    कोई आया न आएगा लेकिन
    क्या करें गर न इंतिज़ार करें
    Firaq Gorakhpuri
    43 Likes
    सुनते हैं इश्क़ नाम के गुज़रे हैं इक बुज़ुर्ग
    हम लोग भी फ़क़ीर इसी सिलसिले के हैं
    Firaq Gorakhpuri
    30 Likes
    शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास
    दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं
    Firaq Gorakhpuri
    39 Likes
    हम से क्या हो सका मोहब्बत में
    ख़ैर तुम ने तो बेवफ़ाई की
    Firaq Gorakhpuri
    32 Likes
    तुम मुख़ातिब भी हो क़रीब भी हो
    तुम को देखें कि तुम से बात करें
    Firaq Gorakhpuri
    35 Likes
    एक मुद्दत से तिरी याद भी आई न हमें
    और हम भूल गए हों तुझे ऐसा भी नहीं
    Firaq Gorakhpuri
    40 Likes
    बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं
    तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं
    Firaq Gorakhpuri
    57 Likes
    बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं
    तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं

    मिरी नज़रें भी ऐसे क़ातिलों का जान ओ ईमाँ हैं
    निगाहें मिलते ही जो जान और ईमान लेते हैं

    जिसे कहती है दुनिया कामयाबी वाए नादानी
    उसे किन क़ीमतों पर कामयाब इंसान लेते हैं

    निगाह-ए-बादा-गूँ यूँ तो तिरी बातों का क्या कहना
    तिरी हर बात लेकिन एहतियातन छान लेते हैं

    तबीअत अपनी घबराती है जब सुनसान रातों में
    हम ऐसे में तिरी यादों की चादर तान लेते हैं

    ख़ुद अपना फ़ैसला भी इश्क़ में काफ़ी नहीं होता
    उसे भी कैसे कर गुज़रें जो दिल में ठान लेते हैं

    हयात-ए-इश्क़ का इक इक नफ़स जाम-ए-शहादत है
    वो जान-ए-नाज़-बरदाराँ कोई आसान लेते हैं

    हम-आहंगी में भी इक चाशनी है इख़्तिलाफ़ों की
    मिरी बातें ब-उनवान-ए-दिगर वो मान लेते हैं

    तिरी मक़बूलियत की वज्ह वाहिद तेरी रमज़िय्यत
    कि उस को मानते ही कब हैं जिस को जान लेते हैं

    अब इस को कुफ़्र मानें या बुलंदी-ए-नज़र जानें
    ख़ुदा-ए-दो-जहाँ को दे के हम इंसान लेते हैं

    जिसे सूरत बताते हैं पता देती है सीरत का
    इबारत देख कर जिस तरह मानी जान लेते हैं

    तुझे घाटा न होने देंगे कारोबार-ए-उल्फ़त में
    हम अपने सर तिरा ऐ दोस्त हर एहसान लेते हैं

    हमारी हर नज़र तुझ से नई सौगंध खाती है
    तो तेरी हर नज़र से हम नया पैमान लेते हैं

    रफ़ीक़-ए-ज़िंदगी थी अब अनीस-ए-वक़्त-ए-आख़िर है
    तिरा ऐ मौत हम ये दूसरा एहसान लेते हैं

    ज़माना वारदात-ए-क़ल्ब सुनने को तरसता है
    इसी से तो सर आँखों पर मिरा दीवान लेते हैं

    'फ़िराक़' अक्सर बदल कर भेस मिलता है कोई काफ़िर
    कभी हम जान लेते हैं कभी पहचान लेते हैं
    Read Full
    Firaq Gorakhpuri
    7 Likes

Top 10 of Similar Writers