उस ने वा'दा किया है आने का
    रंग देखो ग़रीब ख़ाने का
    Josh Malihabadi
    33 Likes
    सुबूत है ये मोहब्बत की सादा-लौही का
    जब उस ने वादा किया हम ने ए'तिबार किया
    Josh Malihabadi
    17 Likes
    मुझ को तो होश नहीं तुम को ख़बर हो शायद
    लोग कहते हैं कि तुम ने मुझे बर्बाद किया
    Josh Malihabadi
    47 Likes
    सुबूत है ये मोहब्बत की सादा-लौही का
    जब उस ने वादा किया हम ने ए'तिबार
    Josh Malihabadi
    21 Likes
    ऐ अलीगढ़ ऐ जवाँ-क़िस्मत दबिस्तान-ए-कुहन
    अक़्ल के फ़ानूस से रौशन है तेरी अंजुमन
    हश्र के दिन तक फला-फूला रहे तेरा चमन
    तेरे पैमानों में लर्ज़ां है शराब-ए-इल्म-ओ-फ़न
    रूह-ए-'सर-सय्यद' से रौशन तेरा मय-ख़ाना रहे
    रहती दुनिया तक तिरा गर्दिश में पैमाना रहे
    एक दिन हम भी तिरी आँखों के बीमारों में थे
    तेरी ज़ुल्फ़-ए-ख़म नजम के नौ-गिरफ़्तारों में थे
    तेरी जिंस-ए-इल्म-परवर के ख़रीदारों में थे
    जान-ओ-दिल से तेरे जल्वों के परस्तारों में थे
    मौज-ए-कौसर था तिरा सैल-ए-अदा अपने लिए
    आब-ए-हैवाँ थी तेरी आब-ओ-हवा अपने लिए
    इल्म का पहला सबक़ तू ने पढ़ाया था हमें
    किस तरह जीते हैं तू ने ही बताया था हमें
    ख़्वाब से तिफ़्ली के तू ने ही जगाया था हमें
    नाज़ से परवान तू ने ही चढ़ाया था हमें
    मौसम-ए-गुल की ख़बर तेरी ज़बानी आई थी
    तेरे बाग़ों में हवा खा कर जवानी आई थी
    लेकिन ऐ इल्म-ओ-जसारत के दरख़्शाँ आफ़्ताब
    कुछ ब-अल्फ़ाज़-ए-दिगर भी तुझ से करना है ख़िताब
    गो ये धड़का है कि हूँगा मूरिद-ए-क़हर-ओ-इताब
    कह भी दूँ जो कुछ है दिल में ता-कुजा ये पेच-ओ-ताब
    बन पड़े जो सई अपने से वो करना चाहिए
    मर्द को कहने के मौक़ा पे न डरना चाहिए
    ऐ अलीगढ़ ऐ हलाक-ए-ताबिश-ए-वज़्अ-ए-फ़रंग
    'टेम्स' है आग़ोश में तेरे बजाए मौज-ए-गंग
    वादी-ए-मग़रिब में गुम है तेरे दिल की हर उमंग
    वलवलों में तेरे शायद अर्सा-ए-मशरिक़ है तंग
    कब है मग़रिब काबा-ए-हाजत-रवा तेरे लिए
    आ कि है बेचैन रूह-ए-एशिया तेरे लिए
    कुश्ता-ए-मग़रिब निगार-ए-शर्क़ के अबरू भी देख
    साज़-ए-बे-रंगी के जूया सोज़-ए-रंग-ओ-बू भी देख
    नर्गिस-ए-अरज़क के शैदा दीदा-ए-आहू भी देख
    ऐ सुनहरी ज़ुल्फ़ के क़ैदी सियह गेसू भी देख
    कर चुका सैर अस्ल मरकज़ पर तो आना चाहिए
    अपने घर की सम्त भी आँखें उठाना चाहिए
    पुख़्ता-कारी सीख ये आईन-ए-ख़ामी ता-कुजा
    जादा-ए-अफ़रंग पर यूँ तेज़-गामी ता-कुजा
    सोच तू जी में ये झूटी नेक-नामी ता-कुजा
    मग़रिबी तहज़ीब का तौक़-ए-ग़ुलामी ता-कुजा
    मर्द अगर है ग़ैर की तक़लीद करना छोड़ दे
    छोड़ दे लिल्लाह बिल-अक़सात मरना छोड़ दे
    Read Full
    Josh Malihabadi
    6
    0 Likes
    बादबाँ नाज़ से लहरा के चली बाद-ए-मुराद
    कारवाँ ईद मना क़ाफ़िला-सालार आया
    Josh Malihabadi
    11 Likes
    दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया
    जब चली सर्द हवा मैं ने तुझे याद किया
    Josh Malihabadi
    33 Likes
    तबस्सुम है वो होंटों पर जो दिल का काम कर जाए
    उन्हें इस की नहीं परवा कोई मरता है मर जाए

    दुआ है मेरी ऐ दिल तुझ से दुनिया कूच कर जाए
    और ऐसी कुछ बने तुझ पर कि अरमानों से डर जाए

    जो मौक़ा मिल गया तो ख़िज़्र से ये बात पूछेंगे
    जिसे हो जुस्तुजू अपनी वो बेचारा किधर जाए

    सहर को सीना-ए-आलम में परतव डालने वाले
    तसद्दुक़ अपने जल्वे का मिरा बातिन सँवर जाए

    परेशाँ बाल करते हैं उन्हें शोख़ी से मतलब है
    बिखरता है अगर शीराज़ा-ए-आलम बिखर जाए

    हयात-ए-दाइमी की लहर है इस ज़िंदगानी में
    अगर मरने से पहले बन पड़े तो 'जोश' मर जाए
    Read Full
    Josh Malihabadi
    2 Likes
    सोज़-ए-ग़म दे के मुझे उस ने ये इरशाद किया
    जा तुझे कशमकश-ए-दहर से आज़ाद किया

    वो करें भी तो किन अल्फ़ाज़ में तेरा शिकवा
    जिन को तेरी निगह-ए-लुत्फ़ ने बर्बाद किया

    दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया
    जब चली सर्द हवा मैं ने तुझे याद किया

    ऐ मैं सौ जान से इस तर्ज़-ए-तकल्लुम के निसार
    फिर तो फ़रमाइए क्या आप ने इरशाद किया

    इस का रोना नहीं क्यूँ तुम ने किया दिल बर्बाद
    इस का ग़म है कि बहुत देर में बर्बाद किया

    इतना मानूस हूँ फ़ितरत से कली जब चटकी
    झुक के मैं ने ये कहा मुझ से कुछ इरशाद किया

    मेरी हर साँस है इस बात की शाहिद ऐ मौत
    मैं ने हर लुत्फ़ के मौक़े पे तुझे याद किया

    मुझ को तो होश नहीं तुम को ख़बर हो शायद
    लोग कहते हैं कि तुम ने मुझे बर्बाद किया

    कुछ नहीं इस के सिवा 'जोश' हरीफ़ों का कलाम
    वस्ल ने शाद किया हिज्र ने नाशाद किया
    Read Full
    Josh Malihabadi
    2 Likes
    इश्क़ में कहते हो हैरान हुए जाते हैं
    ये नहीं कहते कि इन्सान हुए जाते हैं
    Josh Malihabadi
    37 Likes

Top 10 of Similar Writers