मैं तो समझा था इक तू ही समझता है मुझे लेकिन
    बता अब तू नहीं समझा तो मुझको कौन समझेगा
    "Nadeem khan' Kaavish"
    6 Likes
    हमारी सादगी भी हम ही बताएँ
    हमारे चेहरे से दिखती नहीं क्या
    "Nadeem khan' Kaavish"
    3 Likes
    तेरे दिल की इक ये बस्ती पहले उस इक राजा की थी
    जिसने तेरे नाम पर जंगें भी बे-अंदाज़ा की थी

    क्या हुआ जो आपने रातों की नींदें मार डाली
    हमने भी राहत व नुसरत सुनके यादें ताज़ा की थी
    Read Full
    "Nadeem khan' Kaavish"
    3 Likes
    पैसा-दौलत कमा कर, मरना ही है इक दिन तो
    थोड़ा कुछ नाम कमा कर के ही घर जाएँगे
    "Nadeem khan' Kaavish"
    7 Likes
    अलग ही नूर था इसमें
    मिरा चहरा सितारा था
    "Nadeem khan' Kaavish"
    4 Likes
    अगर तुम पास होते तो कुछ बात थी
    हमारे ख़ास होते तो कुछ बात थी
    "Nadeem khan' Kaavish"
    2 Likes
    मैं उसकी बातों में आ रहा हूँ
    वो मेरी बातों में आ रही है
    "Nadeem khan' Kaavish"
    4 Likes
    मैं अब मर चुका हूँ, मुबारक हो सबको
    ज़नाजा मेरा अब उठाओ तो कोई
    "Nadeem khan' Kaavish"
    5 Likes
    वो एक ही शख़्स यार है
    वो एक ही से है बंदगी

    वो एक ही शख़्स ग़ैर है
    वो एक ही शख़्स ज़िन्दगी
    Read Full
    "Nadeem khan' Kaavish"
    4 Likes
    एक तस्वीर ने मुझे
    आज तस्वीर कर दिया
    "Nadeem khan' Kaavish"
    6 Likes

Top 10 of Similar Writers