कहूँ किस तरह मैं कि वो बेवफ़ा है
    मुझे उस की मजबूरियों का पता है
    Khumar Barabankvi
    46 Likes
    ख़ुदा बचाए तिरी मस्त मस्त आँखों से
    फ़रिश्ता हो तो बहक जाए आदमी क्या है
    Khumar Barabankvi
    48 Likes
    दुश्मनों से प्यार होता जाएगा
    दोस्तों को आज़माते जाइए
    Khumar Barabankvi
    47 Likes
    भूले हैं रफ़्ता रफ़्ता उन्हें मुद्दतों में हम
    क़िस्तों में ख़ुद-कुशी का मज़ा हम से पूछिए
    Khumar Barabankvi
    43 Likes
    रात बाक़ी थी जब वो बिछड़े थे
    कट गई उम्र रात बाक़ी है
    Khumar Barabankvi
    28 Likes
    वही फिर मुझे याद आने लगे हैं
    जिन्हें भूलने में ज़माने लगे हैं

    वो हैं पास और याद आने लगे हैं
    मोहब्बत के होश अब ठिकाने लगे हैं

    सुना है हमें वो भुलाने लगे हैं
    तो क्या हम उन्हें याद आने लगे हैं

    हटाए थे जो राह से दोस्तों की
    वो पत्थर मिरे घर में आने लगे हैं

    ये कहना था उन से मोहब्बत है मुझ को
    ये कहने में मुझ को ज़माने लगे हैं

    हवाएँ चलीं और न मौजें ही उट्ठीं
    अब ऐसे भी तूफ़ान आने लगे हैं

    क़यामत यक़ीनन क़रीब आ गई है
    'ख़ुमार' अब तो मस्जिद में जाने लगे हैं
    Read Full
    Khumar Barabankvi
    15 Likes
    वही फिर मुझे याद आने लगे हैं
    जिन्हें भूलने में ज़माने लगे हैं
    Khumar Barabankvi
    34 Likes
    इक पल में इक सदी का मज़ा हम से पूछिए
    दो दिन की ज़िंदगी का मज़ा हम से पूछिए

    भूले हैं रफ़्ता रफ़्ता उन्हें मुद्दतों में हम
    क़िस्तों में ख़ुदकुशी का मज़ा हम से पूछिए

    आग़ाज़-ए-आशिक़ी का मज़ा आप जानिए
    अंजाम-ए-आशिक़ी का मज़ा हम से पूछिए

    जलते दियों में जलते घरों जैसी ज़ौ कहाँ
    सरकार रौशनी का मज़ा हम से पूछिए

    वो जान ही गए कि हमें उनसे प्यार है
    आँखों की मुख़बिरी का मज़ा हमसे पूछिए

    हँसने का शौक़ हमको भी था आप की तरह
    हँसिए मगर हँसी का मज़ा हम से पूछिए

    हम तौबा कर के मर गए बे-मौत ऐ 'ख़ुमार'
    तौहीन-ए-मय-कशी का मज़ा हम से पूछिए
    Read Full
    Khumar Barabankvi
    92 Likes
    तेरे दर से जब उठ के जाना पड़ेगा
    ख़ुद अपना जनाज़ा उठाना पड़ेगा
    Khumar Barabankvi
    35 Likes
    ये कहना था उन से मोहब्बत है मुझ को
    ये कहने में मुझ को ज़माने लगे हैं
    Khumar Barabankvi
    99 Likes

Top 10 of Similar Writers