Kinshu Sinha

Top 10 of Kinshu Sinha

    कहा कुछ नहीं हमें उसने रवानगी के पहले
    सो हमारे लब भी चुप चुप रहे ख़ुदकुशी के पहले

    उसे याद आ गया कोई रक़ीब चार दिन बाद
    हमें मौत याद आने लगी ज़िंदगी के पहले
    Read Full
    Kinshu Sinha
    2 Likes
    इस नए दिन पर पुराना दर्द क्यों हो
    चल नई सी ठोकरें खाएँ कहीं पर
    Kinshu Sinha
    0 Likes
    ज़िंदगी हर इक पग पर इम्तिहान लेती है
    फ़ेल जो हुए तो ये झट से जान लेती है
    Kinshu Sinha
    1 Like
    तुम 'जौन' से अंजान हो
    मतलब बड़े नादान हो
    Kinshu Sinha
    1 Like
    गर नहीं देखा है तूने हीर राँझा
    देख तेरी मेरी ये तस्वीर राँझा

    मेरे हाथों में नहीं है हाथ तेरा
    मेरे हाथों में है इक शमशीर राँझा
    Read Full
    Kinshu Sinha
    1 Like
    झूठ क्यों सच जैसा लगता है मुझे अब
    मैं तुझे पहली मुहब्बत मानता हूँ
    Kinshu Sinha
    1 Like
    वो मुहब्बत न कर सका हमसे
    कुछ ज़ियादा ही क़ीमती थे हम
    Kinshu Sinha
    0 Likes
    मैं अकेले नहीं चल रहा हूँ यहाँ
    आपकी बद्दुआएँ मेरे साथ हैं
    Kinshu Sinha
    0 Likes
    वो आँखों से आँखें मिला कर गया है
    वो अपनी ख़ताएँ छुपा कर गया है

    वो क्या ज़िन्दगी ढूँढता है किसी में
    जो मुझमें ज़माने बिता कर गया है

    मुझे दुख यही है कि वो बेवफ़ाई
    का इल्ज़ाम मुझपर लगा कर गया है

    ये कैसी जुदाई है जिसमें वो इंसाँ
    कहाँ जा रहा है, बता कर गया है

    नहीं बदला है कुछ भी जाने से उसके
    वो बस इन्तिज़ारी बढ़ा कर गया है

    रुलाना उसे अब भी आया नहीं है
    वो मासूमियत पे हँसा कर गया है

    तुझे ‘किंशु’ कहने में दिक़्क़त है उसको
    मगर तू तो उसको ख़ुदा कर गया है
    Read Full
    Kinshu Sinha
    0 Likes
    ये लड़की कब से मेरी बाहों में रो रही है
    अच्छा तो लग रहा है पर देर हो रही है

    ये जानती है मुझको इक तोहफ़ा चाहिए था
    सो आँसुओं से मेरी कॉलर भिगो रही है

    वो साथ रहने का वादा यूँ निभा रही है
    इस शर्ट में दुपट्टा अपना पिरो रही है

    अब सारे काम तो मुझको टालने ही होंगे
    अब ये सुकूँ से मेरी बाहों में सो रही है
    Read Full
    Kinshu Sinha
    6 Likes

Top 10 of Similar Writers