0
Premium
Search
Shayari
Writers
Moods
Festivals
Blog
eBook
Stickers
Community
Login
Home
Shayari
Search
Audio
Profile
Sign in to Poetistic
Writers
Blog
Whatsapp Stickers
Get Shayari On WhatsApp
Help & Support
Team
Back
By:
00:00/00:00
Top 10 of Kush Pandey ' Saarang '
Top 10 of Kush Pandey ' Saarang '
आईना कुछ बोल रहा है
आँख में आँसू डोल रहा है
माना तेरी पिक्चर है पर
मेरा भी इक रोल रहा है
दीवारें सुन लेती हैं, तू
मुझको उल्टा बोल रहा है
रिश्ता, यारी, प्यार, मोहब्बत
सबकुछ पैसा तोल रहा है
पेड़, समंदर, पक्षी से अब
दिल के राज़ वो खोल रहा है
Read Full
Kush Pandey ' Saarang '
1
10
नदी से सीखता हूँ रोज बहना
शजर सा बाँह फैलाए रहा मैं
मिरा परचम मुहब्बत का था साहब
उसे हरदम ही लहराए रहा मैं
Read Full
Kush Pandey ' Saarang '
1
9
बहुत आसान लगता है तुम्हें क्या बुद्ध होना
कठिन है जी दिलो दिमाग से भी शुद्ध होना
Kush Pandey ' Saarang '
1
8
हया गहना है औरत के बदन का
वो मतलब जानती है हर छुअन का
Kush Pandey ' Saarang '
3
7
बड़ी मुश्किल हुई है ज़िंदगी आसान करने में
कमी होती है हर इक शख़्स की पहचान करने में
जो कत्लेआम कर संसद की सीढ़ी पार करते हैं
लगा दो ताकतें ऐसों का तुम गुनगान करने में
मिरी आँखों में दुनिया को कहीं पानी नहीं मिलता
लगा दीं मुद्दतें आँखों को रेगिस्तान करने में
इसे लग जाए आ के राम का इक तीर इस ख़ातिर
मिरे मन का हिरन भी व्यस्त है अब ध्यान करने में
शुरू होते ही जंगें सोचते दोनों तरफ हैं लोग
हुई है भूल हम से जंग का ऐलान करने में
Read Full
Kush Pandey ' Saarang '
0
6
यादों की गुल्लक को जब तोड़ा मैंने
उसमें प्यारा बस मेरा बचपन निकला
Kush Pandey ' Saarang '
2
5
ज़रा चेहरा तो हमको तुम दिखा दो
न जाने कब ये दुनिया छोड़ जाऊं
Kush Pandey ' Saarang '
1
4
ये भी कैसी मजबूरी है
दोनों के बीच में दूरी है
तय है उसका नेता बनना
जिसके हाथ में छूरी है
Read Full
Kush Pandey ' Saarang '
2
3
जवानी चार दिन की चार दिन की जिंदगी है
इसी में प्यार करना और खुदा की बंदगी है
Kush Pandey ' Saarang '
1
2
बुरा लड़का हूँ ये समझा करो तुम
भले लोगों की ये दुनिया नहीं है
Kush Pandey ' Saarang '
1
1
Get Shayari on your Whatsapp
Top 10 of Similar Writers
Pankaj murenvi
ABhishek Parashar 'Mental'
Muneer Niyazi
Ali Jawwad Zaidi
Shadab Asghar
Akhtar Hoshiyarpuri
Fehmi Badayuni
Akhlaque Bandvi
Pritam sihag
Kaleem Aajiz