Munawwar Rana

Top 10 of Munawwar Rana

    कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ़ नहीं देखा
    तुम्हारे बा'द किसी की तरफ़ नहीं देखा

    ये सोच कर कि तिरा इंतिज़ार लाज़िम है
    तमाम-उम्र घड़ी की तरफ़ नहीं देखा

    यहाँ तो जो भी है आब-ए-रवाँ का आशिक़ है
    किसी ने ख़ुश्क नदी की तरफ़ नहीं देखा

    वो जिस के वास्ते परदेस जा रहा हूँ मैं
    बिछड़ते वक़्त उसी की तरफ़ नहीं देखा

    न रोक ले हमें रोता हुआ कोई चेहरा
    चले तो मुड़ के गली की तरफ़ नहीं देखा

    बिछड़ते वक़्त बहुत मुतमइन थे हम दोनों
    किसी ने मुड़ के किसी की तरफ़ नहीं देखा

    रविश बुज़ुर्गों की शामिल है मेरी घुट्टी में
    ज़रूरतन भी सखी की तरफ़ नहीं देखा
    Read Full
    Munawwar Rana
    14 Likes
    किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई
    मैं घर में सब से छोटा था मिरे हिस्से में माँ आई

    यहाँ से जाने वाला लौट कर कोई नहीं आया
    मैं रोता रह गया लेकिन न वापस जा के माँ आई

    अधूरे रास्ते से लौटना अच्छा नहीं होता
    बुलाने के लिए दुनिया भी आई तो कहाँ आई

    किसी को गाँव से परदेस ले जाएगी फिर शायद
    उड़ाती रेल-गाड़ी ढेर सारा फिर धुआँ आई

    मिरे बच्चों में सारी आदतें मौजूद हैं मेरी
    तो फिर इन बद-नसीबों को न क्यूँ उर्दू ज़बाँ आई

    क़फ़स में मौसमों का कोई अंदाज़ा नहीं होता
    ख़ुदा जाने बहार आई चमन में या ख़िज़ाँ आई

    घरौंदे तो घरौंदे हैं चटानें टूट जाती हैं
    उड़ाने के लिए आँधी अगर नाम-ओ-निशाँ आई

    कभी ऐ ख़ुश-नसीबी मेरे घर का रुख़ भी कर लेती
    इधर पहुँची उधर पहुँची यहाँ आई वहाँ आई
    Read Full
    Munawwar Rana
    11 Likes
    किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
    अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा
    Munawwar Rana
    78 Likes
    चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है
    मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है
    Munawwar Rana
    86 Likes
    अभी ज़िंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
    मैं घर से जब निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है
    Munawwar Rana
    69 Likes
    जहाँ से जी न लगे तुम वहीं बिछड़ जाना
    मगर ख़ुदा के लिए बेवफ़ाई न करना
    Munawwar Rana
    84 Likes
    ख़ुदा ने यह सिफ़त दुनिया की हर औरत को बख़्शी है
    कि वो पागल भी हो जाए तो बेटे याद रहते हैं
    Munawwar Rana
    69 Likes
    दिल ऐसा कि सीधे किये जूते भी बड़ों के
    ज़िद इतनी कि ख़ुद ताज उठा कर नहीं पहना
    Munawwar Rana
    74 Likes
    तुम्हारी आँखों की तौहीन है ज़रा सोचो
    तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है
    Munawwar Rana
    118 Likes
    अब दोस्त कोई लाओ मुकाबिल में हमारे
    दुश्मन तो कोई क़द के बराबर नहीं निकला
    Munawwar Rana
    113 Likes

Top 10 of Similar Writers