Neeraj Neer

Top 10 of Neeraj Neer

    अच्छी बुरी हर इक कमी के साथ हैं
    हम यार आँखों की नमी के साथ हैं

    दो जिस्म ब्याहे जा रहे हैं आज भी
    हम सब पराए आदमी के साथ हैं
    Read Full
    Neeraj Neer
    28 Likes
    जाँ हम दोनों साथ में अच्छे लगते हैं
    देखो शेर मुकम्मल अच्छा लगता है
    Neeraj Neer
    28 Likes
    मस'अला फिर वही बे-घर हुए लोगों का है
    हम सभी दिल से निकाले कहाँ तक जाएँगे
    Neeraj Neer
    32 Likes
    पेड़ को काटने वाले क्या जाने दुख
    हम गले लग नहीं सकते दीवार से
    Neeraj Neer
    49 Likes
    सर्द रात है हवा भी सोच मत पहन मुझे
    सुब्ह देख लेंगे किस कलर की शाल लेनी है
    Neeraj Neer
    36 Likes
    मेरे साथ हँसने वालों शरीक हों दुख में
    गर गुलाब की ख़्वाहिश है तो चूम काँटों को
    Neeraj Neer
    43 Likes
    ख़ुद को शीशा कर लिया है यार मैंने
    अब तो तेरा देखना बनता है मुझ को
    Neeraj Neer
    32 Likes
    कहाँ हम ग़ज़ल का हुनर जानते हैं
    मगर इस ज़बाँ का असर जानते हैं

    ये वो हुस्न जिसको निखारा गया है
    नया कुछ नहीं हम ख़बर जानते हैं

    कि है जो क़फ़स में वो पंछी रिहा हो
    परिंदें ज़मीं के शजर जानते हैं

    फ़क़त रूह के नाम है इश्क़ लेकिन
    बदन के हवाले से घर जानते हैं

    फ़ुलाँ है फ़ुलाँ का यक़ीं हैं हमें भी
    सुनो हम उसे सर-ब-सर जानते हैं

    कि अब यूँ सिखाओ न रस्म-ए-सियासत
    झुकाना कहाँ है ये सर जानते हैं
    Read Full
    Neeraj Neer
    16 Likes
    हैराँ मैं भी हूँ दोस्त यूँ बालों में गजरा देखकर
    ये फूल आख़िर कबसे फूलों को पहनने लग गया
    Neeraj Neer
    28 Likes
    ठीक है मैं फेर लेता हूँ नज़र को
    तुम भी झुमके से कहो गर्दन न चूमे
    Neeraj Neer
    6 Likes

Top 10 of Similar Writers