दे दिए है दाग अब तो रंग जमना चाहिए
बस तिरे इस हाथ में खंजर न दिखना चाहिए
लग गए है घाव जितने रख दिए है खोल कर
हो न हो इस रंज का अंजाम होना चाहिए
दिल मिरा ये थम गया है हिज़्र की इक बात पर
कह रही है वो कि मुझको आम लगना चाहिए
है नही कोई गिला अब है नही कोई दुखन
इन लबो की मुस्कुराहट को दवा बनना चाहिए
थे अकल के काम करने को जमाने मे 'निकुंज'
हम वही करते रहे जो दिल समझना चाहिए
Read Full