Rachit Sonkar

Top 10 of Rachit Sonkar

    एक रिश्ते को किस की नज़र लग गई
    हिज्र को फिर हमारी ख़बर लग गई
    Rachit Sonkar
    0 Likes
    महफ़िल में बैठे लोगों को भाने लगी
    जब वो मेरे अशआर फ़रमाने लगी
    Rachit Sonkar
    4 Likes
    मत करो अपनी तुलना किसी और से
    सारे फूलों की होती है ख़ुश्बू अलग
    Rachit Sonkar
    2 Likes
    ज़रा-ज़रा सा मैं मर रहा हूँ
    तुम्हारे दिल से उतर रहा हूँ

    कसम तो खाई थी मैने फ़िर भी
    मैं उसके दर से गुज़र रहा हूँ

    कोई तो मुट्ठी में बाँधे मुझको
    कि रेत जैसा बिखर रहा हूँ

    तुम्हीं हो ख़ुशबू तुम्हीं फ़ज़ा हो
    मैं तुमसे मिल कर निखर रहा हूँ

    हमेशा सच ही कहाँ है मैंने
    इसी लिए मैं अखर रहा हूँ

    मिली नहीं है नज़र अभी तक
    मैं तुमसे मिलने को मर रहा हूँ
    Read Full
    Rachit Sonkar
    1 Like
    दूसरा मौक़ा तो ख़ुद को भी नहीं देते हम
    और वो रोते हुए कह रही सॉरी बाबू
    Rachit Sonkar
    2 Likes
    हक़ीक़तों की तल्ख़ियाँ भी मीठे ख़्वाब की तरह
    मुझे शराब दे रही है वो गुलाब की तरह
    Rachit Sonkar
    4 Likes
    मेरी ज़िंदगी में सब कुछ, है मगर ख़ुशी नहीं है
    ये है तल्ख़ इक हक़ीक़त, कोई शायरी नहीं है

    भले कह दिया है उस से, मुझे इश्क़ है तुम्हीं से
    हाँ मेरी तरफ़ वो लेकिन, अभी देखती नहीं है

    हुआ क़ैद इश्क़ में जब, तो समझ में मेरी आया
    जुदा हो के तुमसे मेरी, कोई ज़िंदगी नहीं है

    जिसे चाहता हूँ हर दिन, जिसे पूजता हूँ हर दिन
    मेरे ख़्वाब की वो लड़की, अभी तक मिली नहीं है

    ये जो मेरी ज़िंदगी है, ये तुम्हारी है अमानत
    ये जो मेरी ज़िंदगी है, मेरी ज़िंदगी नहीं है
    Read Full
    Rachit Sonkar
    2 Likes
    वो मुझे छोड़ कर जा रही हैं
    ये उदासी मुझे खा रही हैं

    लग रहा तेरे जाने से मुझको
    अब क़यामत कोई आ रही हैं
    Read Full
    Rachit Sonkar
    3 Likes
    वो धूप में आई है छत पे बैठने
    पहली दफ़ा इक चाँद दिन में देखा है
    Rachit Sonkar
    4 Likes
    उस के लबों को चूम के आए हुए हैं हम
    ख़ुशबू तमाम फूल की लाए हुए हैं हम
    Rachit Sonkar
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers