कोई हमको मनाएगा भी तो कैसे?
    बहुत रूठे हुए है ज़िन्दगी से हम
    karan singh rajput
    3 Likes
    रोया बहुत हूँ आज मैं
    इतना की आँखे थक गयी
    karan singh rajput
    1 Like
    ये इश्क़ का सफर तो ठीक
    पर रास्ता अजीब है
    karan singh rajput
    0 Likes
    ये सब जो आज है वो कल नही होगा
    कोई होगा मगर ये पल नही होगा

    उसे कमजोर ना जानो, बनेगा कुछ
    पढ़ाई में अगर अव्वल नही होगा

    माँ तो साया है बच्चों के लिए बारिश
    वहाँ होगी, जहाँ बादल नही होगा

    मैं ने अब ख़्वाब नींदों में नही देखे
    कोई भी ख़्वाब अब ओझल नही होगा

    करोगी जो दगा तो भूल जाऊँगा
    ये सब मेरे लिए मुश्किल नही होगा
    Read Full
    karan singh rajput
    5 Likes
    रहो खुश जहाँ भी रहो ये दुआ है
    अगर ये भी ना चाहा तो इश्क़ क्या है

    उसे भूल तो जाते पर मस'अला ये
    कि वो यार अब भी बहुत बावफ़ा है
    Read Full
    karan singh rajput
    11 Likes
    अच्छी लगती है कि तुमपे जींस भी
    मुझसे मिलने सूट में आया करो
    karan singh rajput
    4 Likes
    खामोश मत रहा करो, बताओ कुछ, बताती हुई अच्छी लगती हो
    ये क्या है मायूश क्यों हो, मुस्कराओ, मुस्कराती हुई अच्छी लगती हो
    karan singh rajput
    6 Likes
    बचपन की कुछ यादें मुझे बड़ी याद आती है
    वो अंधेरे में चमकने वाले घड़ी याद आती है
    karan singh rajput
    8 Likes
    ये सोचके तो दूसरी कोई मिट्टी को छु'आ नही
    के बाद मरने के हिन्दुस्तां में दफनाया जाऊंगा
    karan singh rajput
    35 Likes
    हम तुम बरसो बाद ऐसे मिले है दोस्त
    रस्ते में दो अजनबी जैसे मिल जाते है
    karan singh rajput
    5 Likes

Top 10 of Similar Writers