Shuja Khawar

Top 10 of Shuja Khawar

    सरसरी अंदाज़ से देखोगे तो महफ़िल ही महफ़िल
    ग़ौर से देखोगे तो हर आदमी तन्हा लगेगा
    Shuja Khawar
    11 Likes
    दिल में नफ़रत हो तो चेहरे पे भी ले आता हूँ
    बस इसी बात से दुश्मन मुझे पहचान गए
    Shuja Khawar
    14 Likes
    मेरे हालात को बस यूँ समझ लो
    परिंदे पर शजर रक्खा हुआ है
    Shuja Khawar
    8 Likes
    बे-आरज़ू भी ख़ुश हैं ज़माने में बाज़ लोग
    याँ आरज़ू के साथ भी जीना हराम है
    Shuja Khawar
    31 Likes
    दिल की बातें दूसरों से मत कहो लुट जाओगे
    आज कल इज़हार के धंधे में है घाटा बहुत
    Shuja Khawar
    26 Likes
    उस को न ख़याल आए तो हम मुँह से कहें क्या
    वो भी तो मिले हम से हमीं उस से मिलें क्या

    लश्कर को बचाएँगी ये दो-चार सफ़ें क्या
    और उन में भी हर शख़्स ये कहता है हमें क्या

    ये तो सभी कहते हैं कोई फ़िक्र न करना
    ये कोई बताता नहीं हम को कि करें क्या

    घर से तो चले आते हैं बाज़ार की जानिब
    बाज़ार में ये सोचते फिरते हैं कि लें क्या

    आँखों को किए बंद पड़े रहते हैं हम लोग
    इस पर भी तो ख़्वाबों से हैं महरूम करें क्या

    दो चार नहीं सैंकड़ों शेर उस पे कहे हैं
    इस पर भी वो समझे न तो क़दमों पे झुकें क्या

    जिस्मानी तअल्लुक़ पे ये शर्मिंदगी कैसी
    आपस में बदन कुछ भी करें इस से हमें क्या

    ख़्वाबों से भी मिलते नहीं हालात के डर से
    माथे से बड़ी हो गईं यारो शिकनें क्या
    Read Full
    Shuja Khawar
    4 Likes
    ख़ुदा ने चाहा तो सब इंतिज़ाम कर देंगे
    ग़ज़ल पे आए तो मतले में काम कर देंगे
    Shuja Khawar
    35 Likes
    चारागरी की बात किसी और से करो
    अब हो गए हैं यारो पुराने मरीज़ हम
    Shuja Khawar
    36 Likes
    या तो जो ना-फ़हम हैं वो बोलते हैं इन दिनों
    या जिन्हें ख़ामोश रहने की सज़ा मालूम है
    Shuja Khawar
    22 Likes
    दूसरी बातों में हम को हो गया घाटा बहुत
    वर्ना फ़िक्र-ए-शेर को दो वक़्त का आटा बहुत

    काएनात और ज़ात में कुछ चल रही है आज कल
    जब से अंदर शोर है बाहर है सन्नाटा बहुत

    आरज़ू का शोर बरपा हिज्र की रातों में था
    वस्ल की शब तो हुआ जाता है सन्नाटा बहुत

    हम से तो इक शेर सुन कर फ़लसफ़ी चुप हो गया
    लेकिन उस ने बे-ज़बाँ नक़्क़ाद को चाटा बहुत

    दिल की बातें दूसरों से मत कहो लुट जाओगे
    आज कल इज़हार के धंधे में है घाटा बहुत
    Read Full
    Shuja Khawar
    1 Like

Top 10 of Similar Writers