Sohaib Alvi

Sohaib Alvi

@sohaibal761248

Sohaib Alvi shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Sohaib Alvi's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

3

Content

19

Likes

61

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal

रेशमी ज़ुल्फ़ों के तुम अपनी इशारे समझो
आज रंगीन करें रात क़रीब आ जाओ

Sohaib Alvi

फिर उसने आख़िरश कह ही दिया औलाद से अपनी
नवाज़ेगा ख़ुदा तुम जैसी ही औलाद से तुमको

Sohaib Alvi

तेरा लेना ना इक ना देना दो
भाई तू क्यूँ अकड़ के बैठ गया

Sohaib Alvi

आजिज़ी से गिर्या-ओ-ज़ारी को करने वाली सुन
बाँध लेंगे पल्ले से तुझको ग़रीबी की तरह

Sohaib Alvi

बात ये दिल की बतानी भी नहीं आती है
हमसे तो बंसी बजानी भी नहीं आती है

Sohaib Alvi

बेल उस दर की बजा आया मैं
रह गया तकता दरीचा मुझको

Sohaib Alvi

हमने तय है किया सिगरेट से बीड़ी का सफ़र
आप हमको न बताएँ कि ग़रीबी क्या है

Sohaib Alvi

परमिशन चाहता हूँ देख ये शीशे से मैं
बाँधने लग गया हूँ रस्सी को पंखे से मैं

Sohaib Alvi

इक तो फ़ुर्सत ही नहीं दफ़्तर से मुझको
हाय रे! ऊपर से ये कमबख़्त औरत

Sohaib Alvi

नील-ओ-नल अगर सेना में नहीं भी होते तो
'राम' नाम के पत्थर फिर भी तैर जाने थे

Sohaib Alvi

हमें जहन्नमी किताबों तक में भी कहा गया
हमीं ने अपने बाप पर भी हाथ तक उठाया है

Sohaib Alvi

नहीं तहज़ीब बातें करने की औरत से ही साहब
नहीं तहज़ीब बातें करने की उस्ताद से तुमको

Sohaib Alvi

दुनिया मुझसे झगड़ के बैठ गई
और मैं उससे झगड़ के बैठ गया

Sohaib Alvi

अपनी ही गली का इमरान हाशमी हूँ मैं
बात वो अलग हैं लगना गले नहीं आता

Sohaib Alvi

यारों मैं ही हूँ वो बेग़ैरत शख़्स
"हाफ़ी" ने जिस पर लानत भेजी है

Sohaib Alvi

जब बच्चों के हाथों वालिद की शामत आ जाएगी
पैगंबर ने फरमाया था कि कयामत आ जाएगी

Sohaib Alvi

तेरी फेंकी पेंसिल मुझको हज़ारों की पड़ती थी
क्लास के बच्चे मुझे तेरी चीज़ें बेचा करते थे

Sohaib Alvi