Sohaib Alvi

Top 10 of Sohaib Alvi

    बेल उस दर की बजा आया मैं
    रह गया तकता दरीचा मुझको

    Sohaib Alvi
    2 Likes

    हमने तय है किया सिगरेट से बीड़ी का सफ़र
    आप हमको न बताएँ कि ग़रीबी क्या है

    Sohaib Alvi
    3 Likes

    परमिशन चाहता हूँ देख ये शीशे से मैं
    बाँधने लग गया हूँ रस्सी को पंखे से मैं

    Sohaib Alvi
    2 Likes

    नील-ओ-नल अगर सेना में नहीं भी होते तो
    'राम' नाम के पत्थर फिर भी तैर जाने थे

    Sohaib Alvi
    3 Likes

    नहीं तहज़ीब बातें करने की औरत से ही साहब
    नहीं तहज़ीब बातें करने की उस्ताद से तुमको

    Sohaib Alvi
    4 Likes

    अपनी ही गली का इमरान हाशमी हूँ मैं
    बात वो अलग हैं लगना गले नहीं आता

    Sohaib Alvi
    2 Likes

    देगा कब रास्ता दरिया मुझको
    मार डालेगा ये सदमा मुझको

    राम के देश से लाया था वो
    दे नहीं पाया जो तोहफ़ा मुझको

    ख़ाक होगा ये तकब्बुर मेरा
    मार डालेगा ये कर्ज़ा मुझको

    बेल उस दर कि बजा आया मैं
    रह गया तकता दरीचा मुझको

    आया हैं काला पहन कर वो तो
    था किया पीले का वादा मुझको

    गिर गया ख़ून मिरा हैं इस पर
    जेल भेजेगा ये असला मुझको

    चेहरा तक देखा नहीं है उसका
    जिस कँवल ने दिया कुर्ता मुझको

    Sohaib Alvi
    4 Likes

    यारों मैं ही हूँ वो बेग़ैरत शख़्स
    "हाफ़ी" ने जिस पर लानत भेजी है

    Sohaib Alvi
    4 Likes

    जब बच्चों के हाथों वालिद की शामत आ जाएगी
    पैगंबर ने फरमाया था कि कयामत आ जाएगी

    Sohaib Alvi
    3 Likes

    तेरी फेंकी पेंसिल मुझको हज़ारों की पड़ती थी
    क्लास के बच्चे मुझे तेरी चीज़ें बेचा करते थे

    Sohaib Alvi
    4 Likes

Top 10 of Similar Writers