लेकर नाम तुम्हारा मैं
    सारी रात गुज़ारा मैं

    जीत गए तुम धोखे से
    हार गया बेचारा मैं
    Read Full
    Manoj Sharma "Chandan"
    2 Likes
    बात करता है मीठी ज़बान में
    मीर रखता है अपने बखान में

    सारी बस्ती में इक घर चमकता है
    बूढ़ी माँ रहती है जिस मकान में
    Read Full
    Manoj Sharma "Chandan"
    2 Likes
    ज़माने में कोई उसका नहीं है
    कि जिसके जेब में पैसा नहीं है
    Manoj Sharma "Chandan"
    2 Likes
    बात कोई बुरी नहीं करते
    वरना हम शाइरी नहीं करते

    इश्क़ करना अगर ग़लत होता
    कृष्ण फिर आशिक़ी नहीं करते
    Read Full
    Manoj Sharma "Chandan"
    2 Likes
    मुद्दतों इंतिज़ार करते हैं
    सोचिए कितना प्यार करते हैं

    बे-वफ़ाई न उनसे कीजिए जो
    आपको होशियार करते हैं
    Read Full
    Manoj Sharma "Chandan"
    3 Likes
    दिल किसी से लगाना ज़रूरी नहीं
    मौत को आज़माना ज़रूरी नहीं

    मैं मोहब्बत नहीं करता और क्यों करूँ
    हर किसी को बताना ज़रूरी नहीं

    कह दिया उसने जाओ तो जाओ वहाँ
    बात को और बढ़ाना ज़रूरी नहीं

    सौ हैं दीवाने हाँ आपके पर मुझे
    देखकर मुस्कुराना ज़रूरी नहीं
    Read Full
    Manoj Sharma "Chandan"
    3 Likes
    जिसके लिये था आया मैं दुनिया निसार के
    उसको तसल्ली भी न मिली मुझको मार के

    मैं ने कहा था प्यार अगर हो गया तो फिर
    सब कुछ हो जाएगा फ़क़त इस प्यार-व्यार के

    अब इश्क़ जैसा कर्ज़ कोई कैसे ले भला
    जो कर्ज़ ही उतार न पाए उधार के
    Read Full
    Manoj Sharma "Chandan"
    5 Likes
    मैं खुलकर मुस्कुराना चाहता हूँ
    किसी का ग़म भुलाना चाहता हूँ

    मेरा मक़सद तुम्हें पाना नहीं है
    मगर माँ से मिलाना चाहता हूँ
    Read Full
    Manoj Sharma "Chandan"
    5 Likes
    किसी को आती नहीं आशिक़ी न आएगी
    बग़ैर इश्क़ किये शाइरी न आएगी

    हमें जो देख कभी तुम न मुस्कुराओगी
    हमारे ज़िन्दगी में ताज़गी न आएगी
    Read Full
    Manoj Sharma "Chandan"
    4 Likes
    पेड़ से फल को चुराना बाक़ी है
    गाँव चलिए मुस्कुराना बाक़ी है
    Manoj Sharma "Chandan"
    5 Likes

Top 10 of Similar Writers