आदत मिरी कितनी बुरी बन जाती है
जब शायरी ही जिंदगी बन जाती है
आ जाऊँ महबूबा के मैं जो सामने
वो देख मुझको अजनबी बन जाती है
रोता बिलखता देखकर बच्चों को माँ
फिर छोड़ घूँघट आदमी बन जाती है
मछली जो इक आ जाए उनके जाल में
नाख़ुश मछेरों की ख़ुशी बन जाती है
बुझने लगे जब इश्क़ की वो ज्योति तो
माँ की मोहब्बत रौशनी बन जाती है
आकर 'अलौकिक' नइँ मिले फ़ुर्सत से जो
फ़ुर्सत का होना बेक़सी बन जाती है
Read Full