Ashkrit Tiwari

Top 10 of Ashkrit Tiwari

    इमारतों का दुख तुम्हें नहीं दिखा है अब तलक
    छू कर सतह को तुमने महज़ धूल ही हटाई है
    Ashkrit Tiwari
    1 Like
    उसे अपना कहा बस आजमाइश ही नहीं माँगी
    ख़ुदा माँगा तो पर उसकी नवाज़िश ही नहीं माँगी

    महीने भर से प्यासा छटपटाता मर गया था मैं
    वो बादल आए तो थे मैंने बारिश ही नहीं माँगी
    Read Full
    Ashkrit Tiwari
    1 Like
    एक दिन हम कर्ण भी बन जाएँ लेकिन
    मित्र कह कर कोई दुर्योधन पुकारे
    Ashkrit Tiwari
    1 Like
    एक ऐसी जंग होती है दिमाग-ओ-दिल मे मेरे
    कोई अच्छा भी लगे तो कहने भर से डरता हूँ मैं
    Ashkrit Tiwari
    1 Like
    देख यूँ ही अब बदलता रहता है सब
    काश सब कुछ माँ के जैसा एक सा हो
    Ashkrit Tiwari
    1 Like
    है वक़्त का कोई तक़ाज़ा या जुनूँ बाक़ी मेरा
    मैं लिख रहा हूँ जिस्म पर जब तक है ख़ूँ बाक़ी मेरा
    Ashkrit Tiwari
    1 Like
    वो थी ग़ज़ल सो ध्यान से लोगों ने सब सुना
    मैं नुक़्ता था जो ठीक पढ़ा भी नहीं गया
    Ashkrit Tiwari
    1 Like
    कहाँ खुद पे फिर मेरा क़ाबू चलेगा
    वो आवाज सुनली तो जादू चलेगा
    Ashkrit Tiwari
    2 Likes
    ज़ख़्म के आलम पे ही पर्दा रखा है
    आँच पर पलता हुआ सपना रखा है

    उठ चली है अजनबी हर्फ़-ए-तमन्ना
    ज़ेहन और दिल उसने ही महका रखा है

    दूर देखा था जिसे नज़दीक है वो
    शहर ने गाँवों को यूँ अपना रखा है

    वो अजल की शाम मौला नाम तेरे
    ये अजल के नाम वो चेहरा रखा है

    तुम भी अन्वेषी हो उन ज़ुल्फ़ों के कैदी
    जिन अजब तस्वीरों से रिश्ता रखा है
    Read Full
    Ashkrit Tiwari
    1 Like
    उसे बस थोड़ी सी फ़ुर्सत रही होती
    मेरे दिल को भी कुछ हसरत रही होती

    किसी का साथ देना चाहा पल भर का
    उसे तो एक से क़ुर्बत रही होती

    किसी से वादा जो करना, निभाना भी
    मेरे हुजरे यही कुदरत रही होती

    मुसाफ़िर छू गया उसको बिना डर के
    ख़ुदाया मुझ पे ये बरकत रही होती

    अभी भी बोल सकती है वो अन्वेषी
    बुलाने भर की तो हिम्मत रही होती
    Read Full
    Ashkrit Tiwari
    1 Like

Top 10 of Similar Writers