मेरे हँसने पे आप मत जाएं
    मेरे रोने का यह तरीक़ा है
    Ramnath Shodharthi
    4 Likes
    साँस दर साँस पुर-अज़ीयत है
    ज़िंदगी क़ैद-ए-बामशक़्क़त है
    Ramnath Shodharthi
    1 Like
    अल्लाह के लिए उसे इतना न कोसिए
    हाँ! बावफ़ा नहीं है मगर बेवफ़ा तो है
    Ramnath Shodharthi
    2 Likes
    मैं भी रंगीन मेरा दिल भी है रंगीन मिज़ाज
    कौन से रंग का दिल चाहिए फ़रमाइए ना
    Ramnath Shodharthi
    2 Likes
    हम वही हैं जो कभी रौनक़-ए-महफ़िल थे यहां
    और अभी कोई हमें पूछने वाला भी नहीं
    Ramnath Shodharthi
    2 Likes
    एक अ'दद नाम कमाने की तमन्ना में फ़क़त
    दौड़ते रहते हैं हम मरने तलक मरते हुए
    Ramnath Shodharthi
    1 Like
    लोग कहते हैं कि रंगीन है दुनिया लेकिन
    जिस से मिलिए वही बे-रंग नज़र आता है
    Ramnath Shodharthi
    2 Likes
    दुनिया बे-रंग हुई जाती है रफ़्ता-रफ़्ता
    रफ़्ता-रफ़्ता कोई रंगीन हुआ जाता है
    Ramnath Shodharthi
    1 Like
    मेरी क़िस्मत में है सिर्फ़ इंतिज़ारी
    कभी तेरा कभी अच्छे दिनों का
    Ramnath Shodharthi
    2 Likes
    कितनी दिलकश है चूमने की अदा
    तेरे होंठों पे फ़ख़्र है मुझको
    Ramnath Shodharthi
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers