Chetan

Top 10 of Chetan

    रंग काफ़ी नहीं सुफ़ेदी पर
    तेरी बीनाई है अँधेरे में

    Chetan
    1 Like

    सारे किरदार रूठ जाएँगे
    गर मुखोटा नहीं लगाऊँ मैं

    Chetan
    1 Like

    त'अज्जुब तुझसे मिलना था बिछड़ने पर भी हैरत है
    मसीहा वो नहीं था मैं न वो हैवान बन पाया

    Chetan
    1 Like

    वक़्त ये सालों में बँटे कैसे
    जो न काटा गया कटे कैसे

    Chetan
    1 Like

    बात कुछ ऐसी कर गया है वो
    मुझमें ख़ामोशी कर गया है वो

    आते हैं ख़ून पीने अब ये ग़म
    आँखें तो ख़ाली कर गया है वो

    Chetan
    1 Like

    उसने कहा मुझसे कि अब मैं ठीक हूँ
    बिन पूछे यूँ ही बे-सबब मैं ठीक हूँ

    तुमसे गिला कैसे करूँ तुम ख़ुश रहो
    मुझको गिला ख़ुद से है जब मैं ठीक हूँ

    ग़म्माज़ आँखों को सिखाना है मुझे
    है होंठों को कहने का ढब मैं ठीक हूँ

    मुझको बुरा कह कर मिले थे तुमसे जो
    तुमसे बिछड़ कहते वो सब मैं ठीक हूँ

    आना तेरा जाना तेरा मर्ज़ी तेरी
    जब तक चले सब बे-तलब मैं ठीक हूँ

    हाथों में ले कर देखता है दिन मुझे
    जाते हुए कहती है शब मैं ठीक हूँ

    Chetan
    1 Like

    उसने वादा किया था आने का
    था मगर वो भी इस ज़माने का

    शुक्र है घर कोई नहीं आया
    जब ठिकाना नहीं था खाने का

    क्यूँ ख़ुशी हो अगर मिलें अब हम
    ज़ख़्म गहरा है दूर जाने का

    क्या तुझे चाहता है अब कोई
    या पता मिल गया ख़ज़ाने का

    अब मुक़ाबिल नहीं हैं हम दोनों
    ये है पल राब्ता निभाने का

    वो सहारा नहीं रहा मेरा
    सो बहाना है डगमगाने का

    तेज़ बारिश में बाम-ओ-दर को क्यूँ
    हक़ नहीं होता थरथराने का

    मुझको रातें जगा रही हैं तो
    दिन को क्यूँ हक़ नहीं सुलाने का

    नाम पर उसके ये कहानी थी
    इंतिहा क्या लिखें फ़साने का

    देता दस्तक तो खुल गया होता
    घर उसी से था आस्ताने का

    इक वजह था वो गुनगुनाने की
    इक बहाना था मुस्कुराने का

    आ गया हूँ उड़ान भरने मैं
    हौसला मुझमें लड़खड़ाने का

    कैसे कोई करे रिहा उसको
    जो सिपाही हो क़ैद ख़ाने का

    हर घड़ी नाम साथ 'गर रहता
    होता कोठा भी घर घराने का

    कौन हसरत तेरी करे चेतन
    शौक़ सब कुछ तुझे गँवाने का

    Chetan
    1 Like

    जो कहा था वो किया तो क्या खता मुझसे हुई है
    बे-वफ़ा से की वफ़ा फ़िर वो खफ़ा मुझसे हुई है

    जिस नज़र से ज़िंदगी को देख मरता मर चुका है
    उस नज़र से की मोहब्बत क्या जफ़ा मुझसे हुई है

    Chetan
    1 Like

    काश कोई ख़्वाब ऐसा मौत होने तक न आता
    नींद में जाना जिसे था मेरे सोने तक न आता

    जान मेरी ज़िन्दगी तेरे बिना क्या ख़ाक होती
    प्यार करना भी तेरा वो प्यार खोने तक न आता

    ज़ोर दे कर जब कहा था मान लेते बात मेरी
    भूल जाते तुम मुझे मैं याद रोने तक न आता

    मैं यहाँ तक आ गया हूँ तब मुझे काँधा मिला है
    मैं वहीं मरता कोई पलकें भिगोने तक न आता

    नाम पत्थर का नहीं था तो नदी नाली बनी थी
    आज पूजा कर रहा कल पा डुबोने तक न आता

    मान जाता मैं कि तुमने फ़ासलों से है वफ़ा की
    काश आँखों से निकल कर अश्क कोने तक न आता

    Chetan
    1 Like

    ज़माना हमें बे-सहारा न समझे
    ख़ुदा पर भरोसा गवारा न समझे

    उसे कब मिला है जिसे भीड़ घेरे
    उसे रब दिखा जो इजारा न समझे

    किसी को मोहब्बत नहीं है वफ़ा से
    मिरे हिज्र को तू गुज़ारा न समझे

    जिसे मान कर ज़िंदगी जी रहे थे
    वही मौत का था इशारा न समझे

    बिछड़ना ज़रूरी नहीं था मगर तू
    मोहब्बत नहीं है असारा न समझे

    रहा है मुझे याद वो ज़िन्दगी भर
    नफ़ा थी मोहब्बत ख़सारा न समझे

    Chetan
    1 Like

Top 10 of Similar Writers