यूँ ही 'सादिक़' ने बिता दी जिंदगी यह सोच कर
    अब नहीं तो कल शुरू होगी ही अच्छी ज़िंदगी
    Shayar Sadiq hassan
    2 Likes
    मेरा किस्सा सुन‌ के बोला पास तेरे सब है यार
    और ग़ुरबत में कटी है मेरी पूरी ज़िंदगी
    Shayar Sadiq hassan
    2 Likes
    पास बैठो दो घड़ी और मुझसे पूछो हाले दिल
    कह उठोगे है बयाबाँ सच में तेरी ज़िंदगी
    Shayar Sadiq hassan
    5 Likes
    मुस्कुरा कर मिल रहा था मैं सभी से हर जगह
    सब लगे कहने कि कितनी ख़ुश है इसकी ज़िंदगी
    Shayar Sadiq hassan
    2 Likes
    सोचता हूं मर ही जाऊं क्या करूंगा जी के मैं
    जीना तुम क्यों चाहते हो मेरे जैसी ज़िंदगी
    Shayar Sadiq hassan
    3 Likes
    कह रहा था मेरे दिल में कभी नहीं था तू
    तो ज़रा बता इतने दिन किधर रहा हूँ मैं
    Shayar Sadiq hassan
    2 Likes
    कौन कहता है अब ग़म से उभर रहा हूं मैं
    तू गया है जब से हर रोज़ मर रहा हूं मैं
    Shayar Sadiq hassan
    2 Likes
    छोड़ देते हो इंसान को तुम वहीं
    पूरी होती है ख़ुद की जहाँ हसरतें
    Shayar Sadiq hassan
    2 Likes
    पागल ही तुतला कर बातें करते हैं
    पागल हैं जो इसको प्यार समझते हैं
    Shayar Sadiq hassan
    6 Likes
    फ़रेबी नैन वाली ने मेरे दिल को चुराया है
    मुझे इस पर शिकायत है अदालत को बिठाओ तुम
    Shayar Sadiq hassan
    1 Like

Top 10 of Similar Writers