hi
0
Search
Shayari
Writers
Events
Blog
Store
Help
Login
By:
00:00/00:00
Top 10 of
Toyesh prakash
Top 10 of
Toyesh prakash
उससे मिलने की है चाहत
जिसकी करते हैं इबादत
जब भी की उससे शिकायत
जैसे ख़ुद से की है नफ़रत
क्या कहूँ मैं है इज़ाज़त
हाँ! है तुमसे ही मोहब्बत
जी की इतनी ही है हसरत
तू उठाए अपना घूँघट
है बड़ा ये राज़ ख़ुद में
हम जिसे कहते हैं कुदरत
तुम न रोना यूँ कभी अब
है तुम्हीं से मेरी ताक़त
देखता ही रह गया मैं
जबसे देखी तेरी सूरत
और कुछ आदत नहीं है
बस तुम्हीं हो मेरी आदत
वो ख़फ़ा हो कर न बोले
तो बरसती है क़यामत
जब तलक तू पास में हो
दूर हों तब सारी दिक़्क़त
माँगते हैं ये दुआ बस
वो हमेशा हों सलामत
ख़्वाब में वो अब मिलेंगे
ख़्वाब अपनी है ज़रूरत
वो नहीं ये जानते हैं
दिल पे उनकी है हुकूमत
सब हक़ीक़त झूठ ही है
वो ही केवल है हक़ीक़त
बात मेरी वो समझ ले
तो मुझे होती है हैरत
हाल मेरा तब ही पूछा
जब कभी हो उसको फुर्सत
दर्द दे कर ही सिखाया
जब ख़ुदा ने की इनायत
जो मिली तोयेश को है
तू वही है एक दौलत
Read Full
Toyesh prakash
10
Download Image
2 Likes
उसी मोड़ पर फिर से आ कर खड़ा हूँ
जहाँ प्यार में भी ख़ुदी मैं अड़ा हूँ
मुझे रूठना है उसी की तरह तो
मगर ये न कहना के मैं अब बड़ा हूँ
छलकता हूँ ग़ज़लें तो लगता है जैसे
भरा सा किसी का कोई मैं घड़ा हूँ
मुझे देख दुनिया में आ कर गिरा हूँ
ख़ुदा के मैं दामन से जैसे झड़ा हूँ
समय का बड़ा खेल है तुम भी देखो
जहाँ था कभी मैं वहीं अब खड़ा हूँ
Read Full
Toyesh prakash
9
Download Image
1 Like
हो भले तिनका सही वो इस नदी
हमको तो वो इक सहारा लगता है
Toyesh prakash
8
Download Image
0 Likes
बात दिल की कभी नहीं कहता
जान को जान ही नहीं कहता
वो नहीं देखते हमें लेकिन
पर ख़ुदा से कभी नहीं कहता
ये मोहब्बत मुझे रुलाती है
हम सफ़र को सही नहीं कहता
मर गया प्यार में मगर देखो
प्यार ने जान ली नहीं कहता
दिल गया हाथ से मगर उस को
मैं गुनहगार ही नहीं कहता
जिस में भी हुस्न की हवस हो मैं
तो उसे आशिक़ी नहीं कहता
जिस ख़ुशी में शरीक तुम ही न हो
मैं उसे कुछ ख़ुशी नहीं कहता
Read Full
Toyesh prakash
7
Download Image
1 Like
और तो कुछ कहानी नहीं
बस यही वो हमारी नहीं
वो ख़ुशी कुछ ख़ुशी ही नहीं
जिस ख़ुशी में, तुम्हारी नहीं
बह गयी आँख से आग ये
यूँ न छेड़ो ये पानी नहीं
ज़िंदगी है ख़ुशी और ग़म
ग़म बिना तो ख़ुशी ही नहीं
पूछ लूँ जब उसे, क्या किया?
तो कहे कुछ नहीं भी नहीं
Read Full
Toyesh prakash
6
Download Image
1 Like
यही बात तो हम नहीं कह सके हैं
हमें प्यार तुमसे तुम्हें चाहते हैं
नज़ारे नज़ारे वही हो सके हैं
ख़ुदा की क़सम जब तुम्हें देखते हैं
मोहब्बत हुई तो असर ये हुआ है
सभी शय में अब हम तुम्हें खोजते हैं
Read Full
Toyesh prakash
5
Download Image
3 Likes
इस तरह तू मुझे नज़र आया
आज देखा जिधर उधर पाया
Toyesh prakash
4
Download Image
2 Likes
भले ग़म हमारा तुम्हारी ख़ुशी है
तुम्हारी ख़ुशी ही हमारी ख़ुशी है
Toyesh prakash
3
Download Image
1 Like
आज तेरी याद आती है बहुत
एक पल ही के लिए तो लौट आ
Toyesh prakash
2
Download Image
1 Like
नज़र फेर लो तो क़यामत लगेगी
हुई फिर क़यामत तो आदत लगेगी
Toyesh prakash
1
Download Image
3 Likes
Get Shayari on your Whatsapp
Top 10 of Similar Writers
Kaif Uddin Khan
Prakamyan Gautam
Aktar ali
Naresh sogarwal 'premi'
Shubham Seth
Akhil Saxena
Meem Alif Shaz
Saket Sharma
Deenbandhu Jaiswal
Subodh Sharma "Subh"