बाद मुद्दत के हमने घर देखा
यूँ लगा ज्यूँ ख़ुदा का दर देखा
खिड़कियाँ देखी,बाम ओ दर देखा
फिर दीवारों को आँख भर देखा
इक शजर रोया देख कर मुझको
ला-मकानी का जब असर देखा
उसने आँखों में झाँकना चाहा
आँख नम थी, इधर उधर देखा
याद बाबा की ख़ूब आई हमें
हमने जब माँ का सूना सर देखा
Read Full