@mukesh-sharma
Mukesh Sharma shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Mukesh Sharma's shayari and don't forget to save your favorite ones.
Followers
8
Content
61
Likes
52
किसी क़ीमत पर उनकी आँख में आँसू नहीं मंज़ूर
मगर ख़ुश हूँ कि वो कल ता-सहर मेरे लिए रोए
यादों के बयाबानों में जो इक उम्र गुज़ारी है हमने
वो उम्र किसी की ज़ुल्फ़ों के साये में गुज़रनी थी यारों
मुझको तो दरकार नहीं है समझा कर
पर दिल को इनकार नहीं है समझा कर
बेशक तुमको देख के कुछ कुछ होता है
ऐसा पहली बार नहीं है समझा कर
इमशब तुमको रोक तो लूँ अपने घर में
छत है बस,दीवार नहीं है समझा कर
ख़ंदा-लब वो सब से हँस कर मिलता है
एऐ दिल ये इज़हार नहीं है समझा कर
प्यार व्यार मैंने सब करके देख लिया
इन बातों में सार नहीं है समझा कर
बदन मेरे तू तन-आसानी माँग रहा
हिस्से में इतवार नहीं है समझा कर
एक नहीं दो जॉब लगा देते तुमको
‘मौजी’ की सरकार नहीं है समझा कर
अगर हो नक़्ल में माहिर, तो दोहरा कर दिखाओ ये
हमें तुम से मुहब्बत है, हमें तुमसे मुहब्बत है