मुकम्मल नज़्म तो ग़लती है मेरी
    मुझे बस नाम लिखना था तुम्हारा
    Pushpendra Mishra
    2 Likes
    अपने एक हुनर से सबको भौंचक्का कर देता हूँ
    गूंगा होकर भी मैं तेरा नाम सही से लेता हूं
    Pushpendra Mishra
    1 Like
    मुझ जैसे कितने हैं जिनको दिन के बदले रात मिली
    गर्मी को मैंने झेला है और उसको बरसात मिली

    जिसको पाने की ख़ातिर में मैं पल-पल बेचैन रहा
    यार क़यामत ला दूंगा गर उसको वो ख़ैरात मिली
    Read Full
    Pushpendra Mishra
    2 Likes
    कुछ दरिया के बीच में हैं तो कुछ थोड़े से किनारे हैं
    पास से जब हमने देखा तो सब के सब बेचारे हैं

    उससे बेशक कुछ सीखोगे उसने मैदाँ जीता है
    हमसे कुछ ज़्यादा सीखोगे हम मैदाँ में हारे हैं

    तू बस तू है मैं बस मैं हूँ गर बाहर से देखें तो
    लेकिन अंदर से देखें तो हममें कितने सारे हैं

    एक कहानी तेरी है और एक कहानी मेरी है
    एक कहानी में हम दोनों घूम रहे बंजारे हैं

    दुनिया अब उस पर हँसती है जिसको पूजा जाता था
    आज वही मूरख हैं जो पहले के निश्छल न्यारे हैं
    Read Full
    Pushpendra Mishra
    3 Likes
    जितना तेरा था मुझमें सब तेरा है
    अब जो कुछ भी मुझमें है वो मेरा है

    चाँद नहीं है अब से कोई भी मेरा
    तो फिर मुझको क्या बादल ने घेरा है
    Read Full
    Pushpendra Mishra
    1 Like
    ग़ैर कहे पागल मुझको तो बुरा लगता है
    तुम पागल कहती हो तो अच्छा लगता है

    हर क़ीमत पर चाहा है तुमको ख़ुश देखूँ
    तुम्हीं कहो ये प्यार नहीं तो क्या लगता है

    एक तुम्हीं बस सच्ची लगती हो दुनिया में
    बाक़ी तो ये सारा जहाँ झूठा लगता है

    ऐसे ही तुम्हारे ख़्वाबों में खोए रहना
    लोगों को अब ये मेरा पेशा लगता है

    देख तुम्हारा हँसता चेहरा हँस देता हूँ
    मुझको चेहरा कम शीशा ज़्यादा लगता है

    मैं तो तुमको लेकर बिल्कुल संजीदा हूँ
    अच्छा तुमको इस बारे में क्या लगता है
    Read Full
    Pushpendra Mishra
    1 Like
    उठ जाओ अब बन्धू मेरे आख़िर किस दिन जागोगे
    भाग रहे हो मेहनत से मेहनत से कब तक भागोगे
    Pushpendra Mishra
    2 Likes
    तुमने जिसको चाहा है वो तो तुमको मिल जाएगी
    उसका बतलाओ क्या होगा जिसने तुमको चाहा है
    Pushpendra Mishra
    1 Like
    जब भी कोई आना चाहे आने दो
    जब भी कोई जाना चाहे जाने दो

    मैंने तो बस उसको दावत दी थी पर
    ग़ैर को भी लाना चाहे तो लाने दो

    दोस्त कहूँगी तुमको लेकिन प्यार नहीं
    फिर मैं क्यों पूछूँ तुम इसके माने दो

    होश में जब भी आएगा पछताएगा
    आज अगर चिल्लाता है चिल्लाने दो

    ग़म ही तो है आख़िर कब तक ठहरेगा
    ग़म भी है सफ़ में तो ग़म भी आने दो

    सच में ख़ुश हो तो तोहफ़ों के बदले में
    कभी न भूलूंँ कुछ ऐसे अफ़साने दो

    ग़ैर किसी में इतनी हिम्मत थोड़े है
    मेरे अपने लूट रहे लुट जाने दो

    कितना शातिर हूंँ ये भी बतलाऊँगा
    बन्धू मेरे सही समय तो आने दो
    Read Full
    Pushpendra Mishra
    1 Like
    मियाँ खुदको मिटाने जा रहे हो
    सुना है दिल लगाने जा रहे हो

    पढ़ाया इश्क़ का ये पाठ किसने
    जो अपना सब गँवाने जा रहे हो

    वही मासूमियत फिर से अमांँ क्या
    किसी का दिल दुखाने जा रहे हो

    मेरी मानों ज़रा मासूम हो लो
    अगर उसको मनाने जा रहे हो

    निकालो हम पुरानों का भी कुछ हल
    हमें यूँ ही भुलाने जा रहे हो
    Read Full
    Pushpendra Mishra
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers