यहाँ अब कौन करता है ज़माने में वफ़ा उल्फ़त
    यहाँ उल्फ़त के आड़े जिस्म के व्यापार होते हैं

    मुझे बीता हुआ अपना ज़माना याद आता है
    कहाँ फिर से वो बचपन के भला इतवार होते हैं
    Read Full
    Puneet Mishra Akshat
    6 Likes
    किसी की चंद रातों का सुधाकर हो नहीं पाया
    तुम्हारी उर्मियों का मैं, उरन्तर हो नहीं पाया

    सरल थीं मन की प्रतिमाएं, मगर अफ़सोस है इतना
    मैं सब कुछ था तेरा, मेहंदी महावर हो नहीं पाया
    Read Full
    Puneet Mishra Akshat
    8 Likes
    तुम से बिछड़ कर और निखरने वाले हैं
    हम माँ की बाँहों में मरने वाले हैं
    Puneet Mishra Akshat
    9 Likes
    एक बरस अब पूरा होने वाला है
    पिछले साल इसी मौसम में बिछड़े थे
    Puneet Mishra Akshat
    9 Likes
    उसकी आँखों से मैं लिपटा तो बिखर जाऊंगा
    इसलिए वो मुझे काजल नहीं होने देता
    Puneet Mishra Akshat
    13 Likes
    दिल में नफ़रत थी जली हैं बस्तियाँ
    ले गये वो सामने से अर्थियाँ

    कह गये आँसू मिरे अल्फ़ाज वो
    जो न थीं कह पायी ये ख़ामोशियाँ

    यूँ तमाशा मत करो इस प्यार का
    इस तमाशे पर लगी हैं बोलियाँ

    बेवज़ह काटा गया है ये शज़र
    रौंद कर इसको गयी थीं आँधियाँ

    आपने तन्हा बनाया है मुझे
    कुछ तो होंगी आपकी मज़बूरियाँ

    हम चमन में फिर से लायेंगे अमन
    मन्दिरों मस्ज़िद की करके सन्धियाँ
    Read Full
    Puneet Mishra Akshat
    5 Likes
    जिसे चाहा वही अपना तो दिलबर हो नहीं सकता
    मुहब्बत का सबब हर दम मयस्सर हो नहीं सकता

    कभी ग़र लग गया दामन पे धब्बा इस ज़माने का
    तो कितना कुछ भी कर लो पर वो बहतर हो नहीं सकता

    ज़ला दो आज नफ़रत को मुहब्बत के हवाले से
    जहॉ पर बैर हो सबसे कभी घर हो नहीं सकता

    मिलेगा बस तुम्हें उतना लिखा जितना नसीबों में
    जिसे चाहें वही अपना मुकद्दर हो नहीं सकता

    जुदा होकर सफ़र के बीच से फिर छोड़ कर जाना
    हमारा दिल तुम्हारे दिल-सा पत्थर हो नहीं सकता
    Read Full
    Puneet Mishra Akshat
    6 Likes
    हर दिए को मयस्सर नहीं रौशनी
    रात भर एक जुगनू जला रह गया

    मैंने रस्में-निशानी में दिल दे दिया
    और वो था के बस बेवफ़ा रह गया
    Read Full
    Puneet Mishra Akshat
    8 Likes
    सपनों का संसार बनाकर क्या पाया?
    इक झूठा अख़बार बनाकर क्या पाया?

    इश्क़ तुम्हारे पहलू में आ गिरता ख़ुद
    ग़ैरत-सा क़िरदार बनाकर क्या पाया?
    Read Full
    Puneet Mishra Akshat
    6 Likes
    कितने दर्द सहेजे हमने,तब जाकर ये गीत लिखे हैं
    तुम क्या जानों इन नयनों की कितनी पीर पुरानी होगी
    Puneet Mishra Akshat
    6 Likes

Top 10 of Similar Writers