Shubham Tiwari

Top 10 of Shubham Tiwari

    किसी का मुस्कुराना हो गया है
    ये मौसम फिर सुहाना हो गया है

    दिनों को याद करके रो रहा हूँ
    जिन्हें गुज़रे ज़माना हो गया है
    Read Full
    Shubham Tiwari
    13 Likes
    मुस्कुराने लगा हूँ तुम्हारे लिए
    घर सजाने लगा हूँ तुम्हारे लिए

    ऐब अपने तो सारे मिटा करके मैं
    गीत गाने लगा हूँ तुम्हारे लिए
    Read Full
    Shubham Tiwari
    7 Likes
    अजब व्यापार करने लग गया हूँ
    मैं दो का चार करने लग गया हूँ

    मैं जिससे दोस्ती करने गया था
    उसी से प्यार करने लग गया हूँ
    Read Full
    Shubham Tiwari
    15 Likes
    उसकी तस्वीर माँग बैठा हूँ
    यानी कश्मीर माँग बैठा हूँ
    Shubham Tiwari
    9 Likes
    क़ैद में हूँ हाल ये है बोलता तस्वीर से
    अब परिंदे को मुहब्बत हो गई ज़ंजीर से

    डाल कर झूठी हँसी मैं हँस रहा हूँ बेवजह
    और ग़म तारी हुआ है अब मेरी तासीर से
    Read Full
    Shubham Tiwari
    5 Likes
    यक़ीनन शायरी करने लगेगा
    जिसे भी दिख गया चहरा तुम्हारा
    Shubham Tiwari
    10 Likes
    है सादगी की बात तभी तो रुका हूँ मैं
    वरना हमारे साथ का मुड़ कर चला गया
    Shubham Tiwari
    7 Likes
    था ट्रेन का सफ़र दिखी थीं सामने से वो
    अब हो चुकी थी देर मैं दफ़्तर चला गया
    Shubham Tiwari
    8 Likes
    तुम्हारे सर की है आदत अभी तक
    अभी तक है झुका कंधा हमारा
    Shubham Tiwari
    11 Likes
    हमें तो हिज्र ने ही मार डाला
    लटकता रह गया फंदा हमारा
    Shubham Tiwari
    11 Likes

Top 10 of Similar Writers