Monis faraz

Top 10 of Monis faraz

    फ़िक्र-ए-काबा न बुत परस्ती है
    मेरी अपनी ही मौज मस्ती है
    Monis faraz
    1 Like
    देख कितना हसीन मंज़र है
    बाल खोले हुए वो छत पर है

    मैं ज़मीं की तरह हूँ गर्दिश में
    मिस्ल-ए-सूरज पिया तेरा घर है

    सिर्फ़ यादों के साथ जीते हैं
    वो हमें अब कहाँ मयस्सर है

    लोग ईमान लाए हैं जिस पर
    व्हाट्सएप नाम का पयम्बर है

    उसका दीदार हो नहीं पाया
    इस गली में ये चौथा चक्कर है
    Read Full
    Monis faraz
    3 Likes
    तुम्हारा हिज्र बड़े ही सुकून से गुज़रा
    भटकते रहना था और बस मलाल करना था
    Monis faraz
    2 Likes
    ये खास नज़ारा काफ़िर है
    आँखों का इशारा काफ़िर है

    कब पेंट हमारी वाज़िब है
    परफ्यूम हमारा काफ़िर है

    कब ठीक चलाना एफ बी का
    यू ट्यूब तो सारा काफ़िर है

    तस्वीर बनाना है आफत
    आधार बिचारा काफ़िर है

    ईसाईयों जैसा पहनावा
    लहजा भी हमारा काफ़िर है

    क्या ठीक नही मोटर गाड़ी
    क्या फ़ोन तुम्हरा काफ़िर है

    बस इनकी ही बातें सच्ची हैं
    न्यूटन का सिपारा काफ़िर है

    इक बात नही मोमिन जैसी
    मोनिस तू तो सारा काफ़िर है
    Read Full
    Monis faraz
    1 Like
    कितनी हसीं है देख न ये रात रक़्स कर
    सब कुछ भुला के यार मेरे साथ रक़्स कर
    Monis faraz
    3 Likes
    रुख़ से पर्दा जो उठा रक्खा है तौबा तौबा
    तू ने हंगामा मचा रक्खा है तौबा तौबा

    एक तो आँखें तिरी यार हैं ख़ंजर जैसी
    उस पे काजल भी लगा रक्खा है तौबा तौबा

    शैख़ जी आप को आख़िर ये हुआ क्या है कहो
    जाम हाथों में उठा रक्खा है तौबा तौबा

    चंद पैसे के लिए आप ने क्यूँकर साहब
    अपना ईमान गँवा रक्खा है तौबा तौबा

    सीधे मुँह बात भी करते नहीं तुम तो हम से
    ग़ैर को पास बिठा रक्खा है तौबा तौबा
    Read Full
    Monis faraz
    1 Like
    उसके कहने पे जलाई गई सारी बस्ती
    तेरा कहना है कि सुल्तान बड़ा अच्छा है
    Monis faraz
    23 Likes
    बात इतनी तो मेरी मान बड़ा अच्छा है
    तेरा लहजा ये मेरी जान बड़ा अच्छा है

    तेरे चेहरे के सिवा कोई न देखूँ चेहरा
    तेरी जानिब से ये फरमान बड़ा अच्छा है

    ऐसी बातों से हमें कोई सरोकार नहीं
    अच्छी गीता है कि कुरआन बड़ा अच्छा है

    उसके कहने पे जलाई गई सारी बस्ती
    तेरा कहना है कि सुल्तान बड़ा अच्छा है
    Read Full
    Monis faraz
    1 Like
    ये मत पूछो हम ने कितना ज़ब्त किया
    तुम से बहतर तुमसे अच्छा ज़ब्त किया

    इक आँसू भी इन पालको पर आ न सका
    अब के मैंने अच्छा खासा ज़ब्त किया

    शायद कोई पूरी उम्र न कर पाए
    तेरे हिज्र में मैंने जितना ज़ब्त किया

    इस दर्द को सह लेना कुछ आसान न था
    यानी तुम ने बेहद उम्दा ज़ब्त किया

    मेरे जैसा कौन है मोनिस ये जिसने
    इतना उम्दा इतना आला ज़ब्त किया
    Read Full
    Monis faraz
    1 Like
    एक जानिब तो तेरी ज़ुल्फ़ खुली जाती है
    दूसरी सिम्त मेरी अक़्ल उड़ी जाती है

    ऐसा लगता है मिरी जान निकल जाएगी
    रूठ कर मुझ से तू जिस वक्त चली जाती है

    रब ने मख़लूक़ बनाई थी जो सब से बेहतर
    हाय आपस मे वो लड़ लड़ के मरी जाती है

    आप ने झेला है लोगो का बहिष्कार फ़क़त
    सच के कहने पे तो गर्दन भी चली जाती है

    आप ज़िद्दी हैं मगर दिल के बहुत हैं अच्छे
    बात जो कहने की है वो तो कही जाती है
    Read Full
    Monis faraz
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers