दुनिया बदल रही है
नगरी ये चल रही है
सबको बनाकर अपना
बातों से जल रही है
रातों में हर दिये की
लौ भी दहल रही है
जो ज़िंदगी थी मेरी
लड़की फिसल रही है
बर्बाद करके मुझको
ख़ुद तो सँभल रही है
यादों के इस चमन में
कितना वो ढल रही है
ख़ुशियाँ मना रही थी
मुझ को निगल रही है
'जोहैर' क्या बताएँ
अब वो पिघल रही है
Read Full