मोहब्बत में कोई नशा है
अगर है तो मुझको हुआ है
हक़ीक़त में मिलता नहीं जो
मुझे ख़्वाब में मिल गया है
मुझे प्यार जिससे है उसका
किसी और से दिल लगा है
किसी से मोहब्बत न करना
तुम्हें सौ दफ़ा तो कहा है
मोहब्बत कोई क्या करेगा
यहाँ हर कोई बेवफ़ा है
मेरे शेर आँशू हैं मेरे
मैं लड़का हूँ रोना मना है
Read Full