हमें अपना बनाने में लगे हैं
हमारी जान खाने में लगे हैं
नए को छोड़ कर फिर से सभी दोस्त
यहाँ आ कर पुराने में लगे हैं
हुए हैं दोस्त हम मशहूर जब से
हमें अपना बताने में लगे हैं
हुए थे दूर जो मुफ़्लिस बता कर
वही सिगरेट लाने में लगे हैं
मियाँ इक दौर वो था ख़ैर अब तो
सभी ग़लती छुपाने में लगे हैं
Read Full