'हम लड़के हैं'
    आज आपको सब सच-सच बताते हैं
    हम किस लिए इतना मुस्कुराते हैं
    हम को रोना भी आए तो कहाँ रो पाते हैं
    कोई देख न ले रोता हुआ ये सोच कर डर जाते हैं
    दर्द सहते हैं और अपने आसुओं को पी जाते हैं
    हम वो हैं
    जिन्हें अपने अश्क बहाने से रोका जाता है
    जिन्हें अपना दर्द सुनाने से रोका जाता है
    हम वो हैं
    जो ख़ुद ही ख़ुद का मज़ाक बनाते हैं
    और फिर एक दूजे से सच छिपाते हैं
    हम सब कुछ कर सकते हैं मगर कभी खुल कर रो नहीं सकते
    हमारा दर्द हमारे सिवा इस दुनिया में कहाँ कोई समझ पाता है
    सुख में खुल के हँसते हैं और दुख में झूठ-मूठ का मुस्कुराना आता है
    हम लड़के हैं साहब हमें बचपन से बस यही सिखाया गया है
    लड़के रोते नहीं हैं ये बोल-बोल कर पत्थर दिल बनाया गया है
    अपने मन की करने वाला इस समाज की नज़र में हर लड़का बुरा है
    अपने आसुओं को पी जाओ दोस्तों हम लड़के हैं हमें रोना मना है
    Read Full
    ABhishek Parashar
    10
    11 Likes
    किसी लड़की के चक्कर में न पड़ना दोस्त
    तुम्हें बर्बाद करके बेच खाएगी
    ABhishek Parashar
    9 Likes
    मोहब्बत में कोई नशा है
    अगर है तो मुझको हुआ है

    हक़ीक़त में मिलता नहीं जो
    मुझे ख़्वाब में मिल गया है

    मुझे प्यार जिससे है उसका
    किसी और से दिल लगा है

    किसी से मोहब्बत न करना
    तुम्हें सौ दफ़ा तो कहा है

    मोहब्बत कोई क्या करेगा
    यहाँ हर कोई बेवफ़ा है

    मेरे शेर आँशू हैं मेरे
    मैं लड़का हूँ रोना मना है
    Read Full
    ABhishek Parashar
    5 Likes
    मुझे ख़ुद से मोहब्बत हो गई है जाँ
    तिरी बातों में आऊँगा नहीं अब मैं
    ABhishek Parashar
    6 Likes
    कि जिस दिन जान शादी है तुम्हारी
    उसी दिन जान जानी है हमारी
    ABhishek Parashar
    6 Likes
    मोहब्बत से मोहब्बत को भला कैसे करूँ हासिल
    मुझे तो दोस्तों दौलत कमाना भी नहीं आता
    ABhishek Parashar
    6 Likes
    तुम्हें करता रहूँगा ज़िंदगी भर मैं मोहब्बत पर
    कभी तुम को बताऊँगा नहीं तुम से मोहब्बत है
    ABhishek Parashar
    8 Likes
    कि लोगों से उम्मीद मैं क्या रखूँगा
    यहाँ तो मिरी नींद भी बेवफ़ा है
    ABhishek Parashar
    5 Likes
    यहाँ भी देख लो रुतबा हमारा
    तुम्हारा शहर पर जलवा हमारा
    ABhishek Parashar
    5 Likes
    तुम्हें अब जान आज़ादी मुबारक हो
    हमें भी जान बर्बादी मुबारक हो

    तुम्हारे साथ करनी थी हमें शादी
    कहूँ कैसे तुम्हें शादी मुबारक हो
    Read Full
    ABhishek Parashar
    5 Likes

Top 10 of Similar Writers