Vikas Sahaj

Top 10 of Vikas Sahaj

    उसने गले से हमको लगाया तो रो पड़े
    अपना बना के हाथ छुड़ाया तो रो पड़े

    मैंने ग़मों से कह तो दिया रहना उम्र भर
    वादा ग़मों ने अपना निभाया तो रो पड़े
    Read Full
    Vikas Sahaj
    8 Likes
    हमारा दिल बहुत चोटिल है यारों
    तभी तो ज़िंदगी बोझिल है यारों

    सफ़र से लौट कर आया नहीं वो
    जो कहता था सफ़र कामिल है यारों

    नज़ारे याद आते हैं सफ़र के
    यहाँ जब सामने मंज़िल है यारों

    मेरे अशआर पढ़ते फिर रहे हैं
    मुझे कहते थे जो जाहिल है यारों

    वहीं पर चूम आया हूँ उसे मैं
    जहाँ गर्दन पे उसके तिल है यारों

    शरीक-ए-जुर्म अपना बस वही है
    हमारे पास जो इक दिल है यारों

    तुम्हें लगता नहीं है देखकर क्या
    'सहज' होना बहुत मुश्किल है यारों
    Read Full
    Vikas Sahaj
    5 Likes
    ख़्वाबों की ताबीर बनी है इक लड़की
    मेरे मन की हीर बनी है इक लड़की

    दुनिया तुझ को कब का छोड़ चुके होते
    पैरों की ज़ंजीर बनी है इक लड़की
    Read Full
    Vikas Sahaj
    8 Likes
    उदासियों को गले लगाए उदास लड़के
    भटक रहे हैं फ़रेब खाए उदास लड़के

    किसी किसी को नसीब हैं ये उदासियाँ भी
    किसी को ये भी बता न पाए उदास लड़के

    हज़ार दुख हैं दिलों में इनके जिन्हें छिपाकर
    यहाँ सभी को हँसाने आए उदास लड़के

    उदास रहना सही नहीं है ये जानकर भी
    उदास रहना न छोड़ पाए उदास लड़के

    किसी का काँधा नसीब होता तो ये भी सोते
    तमाम रातें जगे जगाए उदास लड़के
    Read Full
    Vikas Sahaj
    18 Likes
    किसी किसी को नसीब हैं ये उदासियाँ भी
    किसी को ये भी बता न पाए उदास लड़के
    Vikas Sahaj
    22 Likes
    नहीं जो सच है वही दिखाना तरस न खाना
    सदा हमें बेवफ़ा बताना तरस न खाना

    दग़ा किसी से किया नहीं है नहीं करेंगे
    अगर तुम्हें भी हो आज़माना तरस न खाना

    कभी जो तुमसे कहीं मिलें हम तो याद रखना
    हमारी हालत पे मुस्कुराना तरस न खाना
    Read Full
    Vikas Sahaj
    6 Likes
    किसी से नाम तो जोड़े उदासी
    कहीं तो ले चले छोड़े उदासी

    बनाया दोस्त था बस सोच कर ये
    रहेगी उम्र भर थोड़े उदासी

    रखा ये फ़ैसला हमने इसी पर
    चलेंगे जिस तरफ़ मोड़े उदासी

    किसी से फ़ासला रखना पड़ा था
    बनाती राह में रोड़े उदासी

    हमेशा साथ रखते हैं इसे सो
    खिलाएगी कहीं कोड़े उदासी

    मुझे तो डर फ़क़त इस बात का है
    न मेरा साथ अब छोड़े उदासी
    Read Full
    Vikas Sahaj
    2 Likes
    उधारी सर से ऊपर बढ़ चुकी है
    हमारी जान जोखिम में पड़ी है

    हमीं अपमान सहकर जी रहे हैं
    अना की लाश पंखे पर मिली है
    Read Full
    Vikas Sahaj
    8 Likes
    ख़ुद से ख़ुद की अनबन हूँ मैं
    इक सुलझी सी उलझन हूँ मैं

    जिसने देखा नज़रें फेरी
    जाने कितना रौशन हूँ मैं

    मुझको पाना क़िस्मत समझो
    इक शबरी की जूठन हूँ मैं

    वो पहने या फेंके मुझको
    शहज़ादी का कंगन हूँ मैं

    नजदीकी दुःखदायी होगी
    क्रोधित शिव का नर्तन हूँ मैं
    Read Full
    Vikas Sahaj
    2 Likes
    उलझे बालों वाली लड़की
    शाद ख़यालों वाली लड़की

    ख़ुद से इश्क़ करो ना तुम भी
    शोख़ उजालों वाली लड़की

    तुम पर इक शाइर मरता है
    पाँव में छालों वाली लड़की

    तुममें इक औरत रहती है
    इक्कीस सालों वाली लड़की

    इनमें सब उलझे रहते हैं
    साफ़ सवालों वाली लड़की

    तुमको देख के सब्ज़ हुए हम
    ज़र्द से गालों वाली लड़की
    Read Full
    Vikas Sahaj
    12 Likes

Top 10 of Similar Writers