उदासियों को गले लगाए उदास लड़के
भटक रहे हैं फ़रेब खाए उदास लड़के
किसी किसी को नसीब हैं ये उदासियाँ भी
किसी को ये भी बता न पाए उदास लड़के
हज़ार दुख हैं दिलों में इनके जिन्हें छिपाकर
यहाँ सभी को हँसाने आए उदास लड़के
उदास रहना सही नहीं है ये जानकर भी
उदास रहना न छोड़ पाए उदास लड़के
किसी का काँधा नसीब होता तो ये भी सोते
तमाम रातें जगे जगाए उदास लड़के
Read Full