उलझे बालों वाली लड़की
शाद ख़यालों वाली लड़की
ख़ुद से इश्क़ करो ना तुम भी
शोख़ उजालों वाली लड़की
तुम पर इक शाइर मरता है
पाँव में छालों वाली लड़की
तुममें इक औरत रहती है
इक्कीस सालों वाली लड़की
इनमें सब उलझे रहते हैं
साफ़ सवालों वाली लड़की
तुमको देख के सब्ज़ हुए हम
ज़र्द से गालों वाली लड़की
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Vikas Sahaj
our suggestion based on Vikas Sahaj
As you were reading Ishq Shayari