Nishant Singh

Top 10 of Nishant Singh

    ख़ुद से ये बला टलती ही कहाँ मिरे सर से
    होता है नहीं तर्क-ए-'इश्क़ बोलने भर से

    जो दिलासे के ख़ातिर ही जगह जगह बिखरा
    दिल वो क्यों ही चाहेगा कोई फिर घटा बरसे

    देख ये ख़लल फिर डालेगी मेरी ख़ल्वत में
    आ रही हवा ये जो तेरे जिस्म के दर से

    इससे पहले राएगाँ था हर एक घर में जो
    फूल हो गया बाहर आके आपके घर से

    आइना दिखाने पर हाल हो गया ऐसा
    कोई कुछ नहीं कहता सच को कहने के डर से
    Read Full
    Nishant Singh
    0 Likes
    यकीन हो रहा था सब को मुझ पे रफ़्ता-रफ़्ता पर
    किसी ने मुझसे भी ज़ियादा ही दिखावा कर दिया
    Nishant Singh
    1 Like
    ध्यान खो कर भी रवाँ है फैशन
    नींद में बाल खड़ा है यारों
    Nishant Singh
    1 Like
    ख़ैरात में अब दे दिया जाए इसे
    हर रात नीदें ज़ाया होती रहती हैं
    Nishant Singh
    1 Like
    अब बिछड़ने पर समझ पाते हैं हम इक दूसरे को
    इम्तिहाँ के ख़त्म हो जाने पे हल याद आ रहा है
    Nishant Singh
    28 Likes
    सिर्फ़ इतनी सी गुंजाइश है वस्ल दिखने की
    जैसे इत्तिफ़ाक़न बारिश में धूप दिख जाए
    Nishant Singh
    0 Likes
    बारहा हादसों से जाना है
    आस रखना भी एक आदत है
    Nishant Singh
    0 Likes
    बारहा ये हकलाहट थोड़ा ध्यान से सुन लो
    हो सके तो दिल तुमसे कुछ भी कह नहीं पाए
    Nishant Singh
    0 Likes
    उदास चेहरे पे इक नई उदासी छा गई
    पहर से पहले बाद-ए-सबा हमें जगा गई

    अजब नहीं जो लांछनों से मैं बरी न हो सकूँ
    सफ़ाई देने के समय ही मुझ को नींद आ गई
    Read Full
    Nishant Singh
    13 Likes
    ख़ुशियों से परे
    मैं परे हूँ अब
    मैं परे हूँ उन सारी चीज़ों से
    जो वजह होती हैं मुस्कुराहटों की
    कोई तस्वीर,जो कम कर देती है उदासी को
    किसी की याद
    कि जिसके सहारे लोग उम्र गुज़ार देते हैं
    या फ़क़त इक उम्मीद
    एक रोज़ सब कुछ ठीक हो जाने की
    मैं बाहर हो चुका हूँ इन सारे ख़यालों से

    ये सब एक दिन में नहीं हुआ
    इक सिलसिला,जो चला आ रहा था कई हफ़्तों से
    मुस्तकिल हो गया अपने अंजाम पर पहुंचकर
    और ख़त्म कर दिया
    मेरे अंदर से मुझको

    मगर फिर भी
    माहौल को बदलने के वास्ते
    इस सूख चुके ज़िंदगी में
    कोई नया वाक़िया आकर
    पुराने वाक़िये से ध्यान हटा देता है
    ख़ुशी का सबब
    अब सिर्फ़ इतना रह गया है कि
    एक भारी दुख, हल्के दुख को दबा देता है
    Read Full
    Nishant Singh
    1
    0 Likes

Top 10 of Similar Writers