Shivangi Shivi

Top 10 of Shivangi Shivi

    दर्द हुआ है हल्का-हल्का ये तो बढ़ता जाएगा
    दिल में ऐसी आग लगी है कौन बुझा ही पाएगा

    Shivangi Shivi
    0 Likes

    पतझड़ को तो आना था
    सावन को भी जाना था

    फूल बड़े ही सुंदर थे
    मौसम बड़ा सुहाना था

    पानी जमकर बरसा था
    बादल तिरा दिवाना था

    धूल जमी थी सूरत में
    आईना अनजाना था

    बात चली थी लंबी कुछ
    किस्सा बड़ा पुराना था

    करना पड़ा बड़ा दिल को
    उसका यही ठिकाना था

    Shivangi Shivi
    0 Likes

    दिखता है जो सब झूठा है
    जो छिप जाए वो मस्ताना

    Shivangi Shivi
    0 Likes

    आँखों के काजल में
    इश्क़ छिपा होता है

    Shivangi Shivi
    0 Likes

    समझाना आसान नहीं
    दिल में कैसी उलझन है

    Shivangi Shivi
    3 Likes

    घाव नए हैं दर्द वही है
    मेरा दिल पत्थर ही सही है

    Shivangi Shivi
    0 Likes

    दिल टूटा जैसे शीशा हो
    शीशे भी रोया करते हैं

    Shivangi Shivi
    0 Likes

    क़ीमत क्या होगी उन आँखों की यारों
    जिनकी गहराई की कोई नाप नहीं

    Shivangi Shivi
    0 Likes

    इश्क़ मुकम्मल हो जाए
    रब का सजदा कर देंगे

    Shivangi Shivi
    0 Likes

    क्या ये मौसम बदलेगा
    क्या ये पत्थर पिघलेगा

    बिन बादल बरसातें हैं
    दिन को सूरज निकलेगा

    Shivangi Shivi
    1 Like

Top 10 of Similar Writers