वो लड़की कॉलेज जाती है पढ़ने को
    दिल मेरा तैयार है उस पर मरने को

    Vaseem 'Haidar'
    0 Likes

    तुम सिर्फ़ मेरे हो शिकायत करती थी
    लड़की कोई इतनी मोहब्बत करती थी

    मैं अब तुम्हारा हो नहीं सकता यहाँ
    वो ऐसी बातों से ही नफ़रत करती थी

    मेरे गले लग तो नहीं पाई वो फिर
    मेरे गले लगने की हिम्मत करती थी

    मुझसे जुदा हो कर वहाँ रोती है वो
    रब जाने वो क्यूँ इतनी उजलत करती थी

    मैं उसका हो कर सारे का सारा रहूँ
    ख़ातिर मिरी सबसे अदावत करती थी

    वो मुझसे इतना प्यार कैसे कर रहा
    मेरी मोहब्बत पर वो हैरत करती थी

    Vaseem 'Haidar'
    1 Like

    भीड़ क्यूँ है कौन रुख़्सत कर गया
    रो रहे हैं सब कोई तो मर गया

    ज़िंदगी ये छोड़ कर सब भूला है
    तोड़ कर रिश्ता ख़ुदा के घर गया

    ओढ़ली चादर यहाँ रुस्वाई की
    उसका लड़का तो यहाँ अब डर गया

    अब तुम्हारी शादी होगी धूम से
    अब यहाँ किसके सहारे कर गया

    Vaseem 'Haidar'
    0 Likes

    रोता रहा तेरे लिए मेरे सनम
    ग़म में तिरे आँसू पिए मेरे सनम

    तुझको नहीं है अब ख़बर फिर क्या हुआ
    तेरे लिए कैसे जिए मेरे सनम

    फिर तू चला भी तो गया था याद है
    तेरे जतन तो सब किए मेरे सनम

    Vaseem 'Haidar'
    0 Likes

    नहीं अब ज़िंदगी है ख़्वाब में
    मैं हूँ बरबाद तू फूले फले

    नहीं कोई हुआ झगड़ा कहीं
    मिरी जाँ हाथ फिर कैसे कटे

    Vaseem 'Haidar'
    0 Likes

    नहीं वो भूल पाएगा मुझे यारों वहाँ
    मिरी इक उम्र निकली है दुआओ में यहाँ

    Vaseem 'Haidar'
    0 Likes

    मुझे अब यहाँ याद आती नहीं
    यहाँ वो मोहब्बत भुलाई गई

    कहीं भी नहीं याद उसकी अभी
    मुझे भी यहाँ लत लगाई गई

    Vaseem 'Haidar'
    0 Likes

    उस चाँद को हमारी भी फ़िक्र है कहाँ अब
    वो चाँद रात को आँगन में मिला किसी से

    Vaseem 'Haidar'
    0 Likes

    इश्क़ भी है यहाँ हमें यारों
    यार वहशत नहीं मोहब्बत से

    Vaseem 'Haidar'
    0 Likes

    सब्र कैसे मुझे यहाँ होगा
    तुम मिरे हो नहीं कहीं भी अब

    Vaseem 'Haidar'
    0 Likes

Top 10 of Similar Writers