Ambar

Top 10 of Ambar

    ये दूरी मिटाने को जी चाहता है
    तुम्हें फिर से पाने को जी चाहता है

    मुझे बद-नसीबी इजाज़त अगर दे
    मेरा मुस्कुराने को जी चाहता है

    मेरे मन में जो है अगर सच कहूँ तो
    गले से लगाने को जी चाहता है

    बहुत हैं सताने को पर इस तरह से
    तुम्हें ही सताने को जी चाहता है

    बिज़ी ज़िंदगी में तेरे साथ तन्हा
    समय कुछ बिताने को जी चाहता है
    Read Full
    Ambar
    1 Like
    आज फिर तेरी याद आई है
    आज फिर मैं उदास बैठा हूं
    Ambar
    2 Likes
    नींद से तुझको जगाने आया हूँ
    आज सारे दुख सुनाने आया हूँ

    है यक़ीं तू देखता है फिर भी मैं
    ख़ुशियों के मातम दिखाने आया हूँ
    Read Full
    Ambar
    3 Likes
    हमेशा यही भूल करता रहा
    तेरा साथ पाने को मरता रहा

    सुनहरे बहारों के मौसम तले
    गुलिस्ताँ हमारा बिखरता रहा
    Read Full
    Ambar
    1 Like
    छुपाये भी नहीं छुपती महक जिसकी वो तुम ही हो
    ज़माने में अगर कोई हुई तुझ सी वो तुम ही हो

    फ़लक से अलविदा ले के क़मर आया है धरती पे
    नशीली सी क़यामत सी तिलिस्मी सी वो तुम ही हो

    दिखा जो चाँद जाता दूर रोया आसमाँ भी था
    सितारों ने भी माँगी थी दुआ जिसकी वो तुम ही हो

    तुम्हें देखा है हर लम्हा ख़ुशी से नाचते गाते
    उदासी जिसके चहरे पे नहीं जचती वो तुम ही हो

    इशारों में सही पर बात होनी चाहिए जिससे
    न इक पल की सही जाए ज़रा दूरी वो तुम ही हो

    अकेले जब कभी बैठा हूँ तेरी याद आने पर
    लगाए आग ठंडक की जो शीतल सी वो तुम ही हो
    Read Full
    Ambar
    1 Like
    आप नहीं अच्छा लगता है सुनना अपने लोगों से
    वो तो ठहरे बेगाने तू तो मुझको तू बोला कर
    Ambar
    1 Like
    दिल धड़क उठता है मेरा अब भी तेरे नाम से
    कुछ तो बाक़ी रह गया है तेरे मेरे दरमियाँ
    Ambar
    1 Like
    यार मेरे छेड़ते हैं मुझको तेरे नाम से
    इस बरस भी दिल दुखाने आ गई है फ़रवरी
    Ambar
    1 Like
    सीख लो तुम भी ओ यारा दूर रहने का हुनर
    अजनबी से इतना ज़्यादा मेलजोल अच्छा नहीं
    Ambar
    3 Likes
    चार दिन की ज़िंदगी में कैसी यारी दोस्ती
    इस जहाँ में आया हूँ मैं सिर्फ़ मरने के लिए
    Ambar
    4 Likes

Top 10 of Similar Writers