Amol

Top 10 of Amol

    लगा हूँ जो मैं खर्चे अब मेरे घर के उठाने में
    लगेगा उम्र-भर क्या बाप के आधा कमाने में
    Amol
    5 Likes
    कौन चाहेगा तुझे अब इस तरह से
    के मैं चाहूँ तो तुझे भी ना ख़बर हो
    Amol
    1 Like
    समंदर बनाता या साहिल बनाता
    मैं क़तरा किसी के तो काबिल बनाता

    सफ़र काश होता मुक्कमल, मुझे गर
    कभी रास्ता अपनी मंज़िल बनाता
    Read Full
    Amol
    3 Likes
    गमों को मिरे जो गिना जा रहा हैं
    कि मशगूल होके सुना जा रहा हैं

    मिरी हैं ये किस्मत या फिर सजा हैं
    कि कातिल मुझी से चुना जा रहा हैं
    Read Full
    Amol
    4 Likes
    जल रहा जख्म हैं और मरहम नहीं
    बात ये भी हैं इस बात का गम नहीं
    Amol
    4 Likes
    दिल को अभी करार है
    ग़म आजकल फरार है

    कोई भी आता जाता है
    दिल में कहीं दरार है

    महँगी बड़ी है कैफियत
    सपने पड़े उधार है

    मेरी जो सिर्फ यार थी
    उस को मुझी से प्यार है

    पूछा जो हाल उस ने है
    कह दो कि अब सुधार है

    तस्वीर थी तिरी जहाँ
    अब बस वहाँ दीवार है

    ये जिंदगी है बे - वफा
    जीना यहाँ खुमार है

    कहते तुझे शराब क्यूँ
    ये लोग सब बिमार है
    Read Full
    Amol
    1 Like
    हादसा कल रात मेरे साथ ऐसा हो गया
    चूमकर मैं होंठ उस के और प्यासा हो गया
    Amol
    2 Likes
    अब हमें इस सफर से निकलना हैं
    कुछ दिनों बाद घर से निकलना हैं

    हैं नदामत इलाही , रहम बरसा
    इस ख़ुदा-ए-कहर से निकलना हैं

    चूम लूँ हाथ बे- खौफ उस के बस
    ऐ वबा तेरे डर से निकलना हैं

    रात के ख्वाब जो याद देती हैं
    बस मुझे उस सहर से निकलना हैं

    याद कूचा -ए- जाँ पाँव को आये
    अब मुझे इस शहर से निकलना हैं

    तू हैं 'दीदार' , वो मुंतज़िर फिर भी ?
    बद-अहद इस नजर से निकलना हैं
    Read Full
    Amol
    2 Likes
    हवा को खरीद'ने के लाले पडे हैं
    हमारे कयामत से पाले पड़े हैं

    हैं खायी वतन ने बहुत ठोकरें भी
    मगर इस दफा पा में छाले पड़े हैं

    अचानक लगी आग शमशान में क्या
    कि इतनें शहर में उजाले पड़े हैं

    निभाते नहीं तुम रँलीओं के वादे
    तुम्हारी जबानों पें ताले पड़े हैं

    हुआ हैं बड़ा अरसा दोस्तों से मिल के
    हैं खाली खनकते जो प्याले पड़े हैं

    सबब और फिर क्या जुदाई का पूछूँ
    कि कानों से झुमके निकाले पडे हैं
    Read Full
    Amol
    1 Like
    हवा को खरीद'ने के लाले पडे हैं
    हमारे कयामत से पाले पड़े हैं
    Amol
    23 Likes

Top 10 of Similar Writers