तुम भी बेहाल थे हम भी बेहाल थे
थी मुहब्बत सो ख़ुश और आमाल थे
याद है क्या तुम्हें वो मिलन आख़िरी
अश्रुओं से जो भीगे हुए गाल थे
मन में हलचल-सी थी दिल ये बेचैन था
पसरे जीवन के आगे जो जंजाल थे
सोचता हूँ मैं जब भी वो दिन वस्ल के
सोचता हूँ कि दिन कितने ख़ुशहाल थे
दूसरी बेंच पर था मैं बैठा हुआ
तुम जो आए हुए फिर बुरे हाल थे
Read Full