Manas Ank

Top 10 of Manas Ank

    हुस्न है बनाया साथ में हवस बनाई है
    इस तरह यहाँ ख़ुदा ने दस्तरस बनाई है

    एक ओर आँखों में ये अश्क भी बनाया है
    और एक ओर दुनिया रंग-ओ-रस बनाई है
    Read Full
    Manas Ank
    0 Likes
    अब तू मुझी से दूर है मंज़ूर है
    ये इश्क़ का दस्तूर है मंज़ूर है
    Manas Ank
    0 Likes
    रफ़्ता रफ़्ता मुस्कुराना सीख लो
    दिल जो टूटा मुस्कुराना सीख लो

    बस उदासी इस क़दर सकते छुपा
    यार थोड़ा मुस्कुराना सीख लो
    Read Full
    Manas Ank
    1 Like
    नहीं चलती कभी मर्ज़ी हमारी
    बताओ तो ज़रा ग़लती हमारी

    जहाँ पर तैरने को कह रहे हो
    वहीं पर डूबी है कश्ती हमारी

    यहाँ भौंरा कली को खा गया है
    कि जो'कर से मरी रानी हमारी

    बड़ी मुश्किल से ही हमको मिली थी
    उठा ली आपने कुर्सी हमारी

    त'अल्लुक़ आपका हमसे नहीं जब
    तो क्यों फिर चाटते जूती हमारी

    कुआँ कब आएगा इस प्यासे के पास
    कि रस्ता देखती खिड़की हमारी

    बग़ीचे पर तुम्हें इतना गुमाँ है
    रखो तुम फूल है तितली हमारी

    बड़ा महँगा बताते थे हमें तुम
    लगी बोली यहाँ सस्ती हमारी
    Read Full
    Manas Ank
    1 Like
    नहीं चलती कभी मर्ज़ी हमारी
    बताओ तो ज़रा ग़लती हमारी

    जहाँ पर तैरने को कह रहे हो
    वहीं पर डूबी है कश्ती हमारी
    Read Full
    Manas Ank
    2 Likes
    कह रही सिलवटें ये बिस्तर की
    रात तो करवटों में गुज़री है
    Manas Ank
    1 Like
    अपनी मुराद में तो ये जन्नत हैं चाहते
    लेकिन मिला ये आग का दरिया तो दुख हुआ
    Manas Ank
    0 Likes
    कभी कुछ भी हो जाए राम जाने
    हम उसके साथ होते राम जाने
    Manas Ank
    1 Like
    बरसता है कहीं और अब वो जाकर
    जिसे कहते थे ये बादल मेरा है
    Manas Ank
    2 Likes
    अफवाह तुम सब मत उड़ाओ इस तरह
    वो लड़की मेरी सिर्फ अच्छी दोस्त है
    Manas Ank
    1 Like

Top 10 of Similar Writers