मेरे नाम का अंतिम अक्षर तेरे नाम का पहला है
    ख़त्म हुआ मैं जहाँ वहीं पर तूने आकर थाम लिया
    Sanskar 'Sanam'
    5 Likes
    इक कच्चे धागे में सिमटा होता है
    दुनिया भर में सबसे पक्का वो रिश्ता
    Sanskar 'Sanam'
    0 Likes
    लौटकर आएगा फिर ज़माना वही
    कृष्ण फिर आएँगे राधिका के लिए
    Sanskar 'Sanam'
    1 Like
    तेरा मेरा मिलना रब ने लिक्खा था
    वरना कैसे पहला मैसेज करता मैं
    Sanskar 'Sanam'
    1 Like
    करके थोड़ी हिम्मत लिखना चाहता हूँ
    नेताओं को लानत लिखना चाहता हूँ

    जिसको पढ़कर सारे तुझसे प्यार करें
    तेरी ऐसी सीरत लिखना चाहता हूँ
    Read Full
    Sanskar 'Sanam'
    2 Likes
    जब रातों को तू सपने में आती है
    अगले दिन मैं सूरज से लड़ जाता हूँ
    Sanskar 'Sanam'
    3 Likes
    प्यार करूँगा मैं उसको मरते दम तक
    मैंने मीरा जी की चाहत देखी है
    Sanskar 'Sanam'
    1 Like
    अपनी माँ को अपनी माँ की ख़ातिर रोता देखा है
    मैं भी अपनी माँ की ख़ातिर थोड़ा रोना चाहता हूँ
    Sanskar 'Sanam'
    0 Likes
    तुलसी माँ सी पावन है वो निष्छल माँ सीता जैसी
    इक लड़की ने जीवन मेरा स्वर्ग बनाकर रक्खा है
    Sanskar 'Sanam'
    1 Like
    मैंने उसको अपना समझा लेकिन वो तो तेरा था
    अब बस इतना करना उसको सारी ख़ुशियाँ दे देना
    Sanskar 'Sanam'
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers