सुनो बातिल , मिरा ईमाँ फ़क़त है कलमा-ए-तौहीद।
    डरा सकता नहीं मुझको तिरा ता'दाद में आना।।
    Umrez Ali Haider
    1 Like
    जहाँ तुम तमाशा दिखाते हो
    वहाँ का तो मैं ही मुदीर हूँ
    Umrez Ali Haider
    1 Like
    ख़ुशी चाहते हो मेरी क्यों तुम अब
    वो क्या था जो तुमने रुलाया बहुत
    Umrez Ali Haider
    1 Like
    ये मैं अब कहाँ मैं कि वहमो-गुमाँ में तू
    सुना तू कहा तू गया मैं जिधर गया
    Umrez Ali Haider
    1 Like
    अरे भाई "हैदर" तुम्हारी जान कैसी है
    नहीं है कोई उसका सानी लिख रहा हूँ मैं
    Umrez Ali Haider
    1 Like
    पलक बंद कर आसमाँ देखता हूँ
    खुले आँख फिर मैं जहाँ देखता हूँ

    यहाँ फिर वहाँ फिर जहाँ देखता हूँ
    कोई राज़ राज़-ए-निहाँ देखता हूँ

    जहाँ को जो मैं आसमाँ देखता हूँ
    ज़मीं को सो मैं आशियाँ देखता हूँ

    जहाँ देखता हूँ निहाँ देखता हूँ
    ये मैं क्यों यहाँ फिर वहाँ देखता हूँ

    नया रंग–ओ–बू मैं अयाँ देखता हूँ
    लब-ओ-रुख़ है बदला जहाँ देखता हूँ

    मैं भी जलने लगता हूँ शोलों के जैसे
    कहीं जब निकलता धुआँ देखता हूँ

    जहाँ तक उफ़क़-बे-कराँ देखता हूँ
    वहाँ तक मैं अपना मकाँ देखता हूँ

    इधर फिर उधर फिर जहाँ देखता हूँ
    पस-ए-इश्क़ मैं फिर ज़ियाँ देखता हूँ

    जहाँ में अजब दिल-सिताँ देखता हूँ
    वतन जब ये हिन्दोस्ताँ देखता हूँ

    जिसे सर से पा तक निहाँ देखता हूँ
    शब-ए-वस्ल हो फिर अयाँ देखता हूँ

    है लगता, यहाँ है न पीर-ए-मुग़ाँ अब
    मैं हर सू जो तीर-ओ-कमाँ देखता हूँ

    हो मुश्किल घड़ी पासबाँ देखता हूँ
    ये हर दम किसे मेहरबाँ देखता हूँ

    उसी को जहाँ का तहाँ देखता हूँ
    सो "हैदर" किसी को कहाँ देखता हूँ
    Read Full
    Umrez Ali Haider
    1 Like
    शबे-हिज्र तेरी है क्या शर्त अब जो
    मेरी जाँ है अटकी फ़ुग़ाँ बे-असर है

    ये आँधी है लाई उसी ने कि 'हैदर'
    मेरा पेट ख़ाली भरा उसका घर है
    Read Full
    Umrez Ali Haider
    2 Likes
    ये क्या माजरा है, यहाँ जो निहाँ है
    ख़ुदी को उसी में अयाँ देखता हूँ
    Umrez Ali Haider
    2 Likes
    मोहब्बत में फिर ज़िन्दगी कौन जीता है
    जिसे देखिए, अपना वो ख़ून पीता है
    Umrez Ali Haider
    2 Likes
    कहा उसने जो भूल जाओ मुझे तुम अब
    गया मर मैं उसके लिए और मर गया
    Umrez Ali Haider
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers