Aqib khan

Top 10 of Aqib khan

    पहली सफ़ में जो खड़े हैं क़त्ल का इंसाफ लेने
    गर जो मुर्दा बोलता होता तो फिर सफ़ साफ होती
    Aqib khan
    0 Likes
    मन भर गया है मुझसे तो दिलबर बदलकर देख लो
    क्या एक ही दर पर रहोगे दर बदलकर देख लो

    इसमें तो कोई शक नहीं हैं ख़ूबसूरत आप पर
    मेरी तवज्जो चाहिए तेवर बदलकर देख लो

    माँ बाप पर जो बोझ है आसान लगता है तुम्हें
    तुम उनकी ज़िम्मेदारियाँ पल भर बदल कर देख लो

    इन चिंदियों के आने से कुछ भी न बिगड़ा है मेरा
    इक और मौका है कि तुम लश्कर बदल कर देख लो

    ये नौकरी आकिब तुम्हारे बस की बिल्कुल भी नहीं
    ये इश्क़ छोड़ो यार तुम दफ़्तर बदलकर देख लो
    Read Full
    Aqib khan
    10 Likes
    तेरी गली में तो जाने का हौसला ही नहीं
    करूँ मैं ज़ख्म हरे फिर से सोचता ही नहीं

    अजीब राह है जिस पर हमें है जाना मगर
    कोई क़रीबी हमें आ के रोकता ही नहीं

    कि तेरे बाद तो हम साथ साथ सब के गए
    वो और बात है ये दिल मिरा गया ही नहीं

    वो शख़्स जो सदा आँखों में है समाया हुआ
    मिला तो कह दिया मैं तुमको जानता ही नहीं

    ज़रा सा और दो ये दर्द कम पड़ा है मुझे
    कि साँस चल रही है अब भी मैं मरा ही नहीं

    रुके हुए थे इशारे पे एक जिसके वो फिर
    ये कह के चल दिया मुझसे मैं तेरा था ही नहीं

    बताया हिज्र के बारे में चारागर ने मुझे
    ये मर्ज़ ऐसा है जिसकी कोई दवा ही नहीं
    Read Full
    Aqib khan
    1 Like
    यूँ दिल से मेरे उतर गए तुम
    नहीं पता फिर किधर गए तुम

    न ढूँढों ख़ुद को यूँ मेरे भीतर
    यक़ीन मानो कि मर गए तुम

    तुम्हारा क्या है पुराना छोड़ा
    नए शजर पर ठहर गए तुम

    तुम्हारे जैसा मिले तुम्हें और
    ख़बर हो मुझको बिखर गए तुम

    वही हुनर अब सिखाओ मुझको
    वो जैसे मुँह पर मुकर गए तुम

    मैं कितना झूठा था कहता था जो
    कि मर मिटूँगा अगर गए तुम

    दिलाओ जितना मगर कभी भी
    यकीं न होगा सुधर गए तुम

    अदा करो शुक्रिया मेरा अब
    थी मेरी सोहबत सँवर गए तुम
    Read Full
    Aqib khan
    3 Likes
    तेरा मिलना मेरी तकदीर में लिक्खा था मगर
    तेरा होना मेरी तकदीर में लिक्खा न गया
    Aqib khan
    3 Likes
    क्यों मुझे कुछ भी यहाँ अच्छा नहीं लगता है अब
    सच कहूंँ तो ये जहाँ अच्छा नहीं लगता है अब

    उम्र भर हम साथ हैं ये तो न बोलो मुझसे तुम
    झूठा वादा जान ए जाँ अच्छा नहीं लगता है अब

    हो अगर कुछ काम तो फिर बात भी कर लेंगे हम
    इश्क़ का चर्चा मियाँ अच्छा नहीं लगता है अब

    कुछ ख़बर अब तक नहीं है जाना है हमको कहाँ
    चलना ऐसे राएगाँ अच्छा नहीं लगता है अब

    चाँद तारों के बराबर बोला था इक शख्स को
    सो चमकता आसमाँ अच्छा नहीं लगता है अब

    वक़्त की ही बात है जो मेरे पीछे थे कभी
    उनको मेरा कारवाँ अच्छा नहीं लगता है अब
    Read Full
    Aqib khan
    1 Like
    समन्दर में भी सहरा देखना है
    मुझे महफ़िल में तन्हा देख लेना
    Aqib khan
    3 Likes
    ये दुनिया बुरी है बहुत ही बुरी है
    हैं हम जितने अच्छे ये उतनी बुरी है
    Aqib khan
    1 Like
    मेरी बेचैनी का आलम मेरी बेचैनी से पूछो
    मेरे चहरे से पूछोगे कहेगा ठीक है सब कुछ
    Aqib khan
    11 Likes
    मुझे तो चाहिए तुम प्यार से बस बात कर लो
    मेरी तो यार कोई और भी ख्वाहिश नहीं है
    Aqib khan
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers