Avijit Aman

Top 10 of Avijit Aman

    कमाने का हुनर भी देखना है
    कि मुश्किल हर सफ़र भी देखना है

    तुम्हें तो इक मुहब्बत करनी है बस
    हमें तो अपना घर भी देखना है
    Read Full
    Avijit Aman
    1 Like
    याद कब से तुम्हारी मुझे आ रही
    आके मुझको गले से लगा लो न तुम
    Avijit Aman
    0 Likes
    बात लग जाती है दिल पे कोई 'अमन'
    हम फ़क़त यूँ ही ग़ुस्सा नहीं होते हैं
    Avijit Aman
    0 Likes
    दुखाकर दिल तिजोरी भर रहें हो जो
    कमाने से मगर बरकत नहीं होगी

    ज़रूरत हो कभी जितनी कहो उतना
    कभी चिल्लाने से इज्ज़त नहीं होगी
    Read Full
    Avijit Aman
    1 Like
    समझता ही नहीं कोई हमारा ग़म
    फक़त उस शख़्स के जो आइने में है
    Avijit Aman
    3 Likes
    आसान तो है ही नहीं ये रास्ता
    यारों जिसे तुम इश्क़ कहते हो यहाँ
    Avijit Aman
    0 Likes
    यार चलता नहीं इश्क़ ऐसे यहाँ
    रोज़ सबसे बताते फिरोगे अगर
    Avijit Aman
    0 Likes
    हमारी उदासी नहीं जान पाए
    हमारे बड़े खास थे लोग अपने
    Avijit Aman
    1 Like
    तुम्हें हम भूलना तो चाहते हैं अब
    मगर हमसे तुम्हें भूला नहीं जाता
    Avijit Aman
    0 Likes
    तुम भी कभी आसान हो जाते अगर
    तो हम कभी इतना उलझते ही नहीं
    Avijit Aman
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers