ज़ाहिद तेरे ख़याल में किसने ख़लल है दी
    बाक़ी रहा ये दिल में कही बस मलाल है

    Kashif Hussain Kashif
    2 Likes

    तुम्हारे है दामन में बस जी-हुज़ूरी
    ये सारी रिफ़ाक़त तो हमको मिली है

    Kashif Hussain Kashif
    2 Likes

    मेरे अपने सभी ज़ख़्म भरने लगे
    इश्क़ में किस क़दर हम उभरने लगे

    याद तेरी जुनूँ में जब आती रही
    ख़ाक बन कर फ़ज़ा में बिखरने लगे

    मैंने देखा मुहब्बत में मजनूँ भी फिर
    ख़्वाब की बंदगी में निखरने लगे


    जब से माँ ने कभी हाथ अपना रखा

    हादसे पास आकर ठहरने लगे

    Kashif Hussain Kashif
    2 Likes

    मैं ही था पागल कहीं ख़ुद मेरे ही इमकान से
    तोड़ जाता दिल मेरा ही कितने इत्मीनान से

    Kashif Hussain Kashif
    2 Likes

    आग तूने क्या लगाई दिल में तो जान ए जिगर
    फिर हुआ क्या शहर मेरा दिल जलों का हो गया

    Kashif Hussain Kashif
    3 Likes

    रास्ते को सभी कर के ज़ीशान तू
    नूर का ही कही फिर था पैमान तू

    मेरा अपना गिरेबान तो चाक है
    दिल की बस्ती का खाली सा मीज़ान तू

    मेरे हालात से मुत्मइन हैं सभी
    मेरे किरदार से अब है अंजान तू

    मैं तो साहिल से फिर लौटकर भी कहीं
    उजड़ी कश्ती का ही फिर है सामान तू

    Kashif Hussain Kashif
    3 Likes

    शाम कितनी थी शबीना यार तेरे साथ में
    क्या हुआ जो था मेरा ही हाथ तेरे हाथ में

    Kashif Hussain Kashif
    3 Likes

    कर के बेबाक बातें वो मुझसे यूँ फिर
    देखता रह गया मरहला वो मेरा

    Kashif Hussain Kashif
    4 Likes

    "सफ़र"

    हर रोज़ नींद की आग़ोश से निकल कर
    मैं तन्हा जाता हूँ घर से निकल कर

    फिर यूँ कि कुछ इंतिज़ार होता है
    उन रास्तों से मुश्किल से प्यार होता है

    हर लम्हे बस वही याद आती है
    वो शहर में बिताई हुई शाम याद आती है

    हम थे कभी भीड़ का एक हिस्सा
    अब महज़ बन कर रह गया है एक क़िस्सा

    बहुत मुश्किल था अपने शहर से हिजरत करना
    मगर ये काम भी ज़रूरी था मुझको करना

    रास्ते में बहुत कुछ नया–नया सा दिखता है
    मगर अब तुझसा कहाँ कुछ दिखता है

    अब तो मुसलसल जारी रहता है सफ़र
    मगर अफ़सोस तू इस मुसाफ़िर के हाल से है बेख़बर

    Kashif Hussain Kashif
    2
    2 Likes

    सफ़र

    हर रोज़ नींद की आग़ोश से निकल कर
    मैं तन्हा जाता हूँ घर से निकल कर

    फिर यूँ के कुछ इंतिज़ार होता है
    उन रास्तों से मुश्किल से प्यार होता है

    हर लम्हे बस वही याद आती है
    वो शहर में बिताई हुई शाम याद आती है

    हम थे कभी भीड़ का एक हिस्सा
    अब महज़ बन कर रह गया है एक क़िस्सा

    बहुत मुश्किल था अपने शहर से हिजरत करना
    मगर ये काम भी ज़रूरी था मुझको करना

    रास्ते में बहुत कुछ नया–नया सा दिखता है
    मगर अब तुझसा कहाँ कुछ दिखता है

    अब तो मुसलसल जारी रहता हैं सफ़र
    मगर अफ़सोस तू इस मुसाफ़िर के हाल से है बेख़बर

    Kashif Hussain Kashif
    1
    4 Likes

Top 10 of Similar Writers