ज़िंदगी से साथ उसका अब पुराना चाहिए
बस मुझे तो याद करने का बहाना चाहिए
याद आ आ कर परेशाँ कर दिया इतना हमे
दोस्त अब कोई उन्हें भी याद आना चाहिए
अब शराब-ए-ख़ाम हो उनकी बनाई चाय हो
मय मिले या चाय बस पीना पिलाना चाहिए
जब मिलाने को बढ़ाएँ हाथ उनसे हम कभी
तब उन्हें भी हाथ आगे तो बढ़ाना चाहिए
यूँ कहा तक साथ देगी ये हमारी जिंदगी
अब मोहब्बत है उन्हें भी तो जताना चाहिए
Read Full