Aditya Maurya

Top 10 of Aditya Maurya

    ज़िंदगी से साथ उसका अब पुराना चाहिए
    बस मुझे तो याद करने का बहाना चाहिए

    याद आ आ कर परेशाँ कर दिया इतना हमे
    दोस्त अब कोई उन्हें भी याद आना चाहिए

    अब शराब-ए-ख़ाम हो उनकी बनाई चाय हो
    मय मिले या चाय बस पीना पिलाना चाहिए

    जब मिलाने को बढ़ाएँ हाथ उनसे हम कभी
    तब उन्हें भी हाथ आगे तो बढ़ाना चाहिए

    यूँ कहा तक साथ देगी ये हमारी जिंदगी
    अब मोहब्बत है उन्हें भी तो जताना चाहिए
    Read Full
    Aditya Maurya
    1 Like
    के कोई ख़्वाब या ख़्वाहिश अधूरी है
    नहीं है वो जो जीने को ज़रूरी है
    Aditya Maurya
    1 Like
    अब मिले हैं उसे हम, अगर देर से
    दोस्त कुछ बात होगी मगर देर से
    Aditya Maurya
    1 Like
    सभी को ही कहा है झूठ की आराम है हमको
    न होता जॉन हम को सब्र तो तुम्हीं को पढ़ते हैं
    Aditya Maurya
    1 Like
    कुछ ही पलो की यार है अब ये ख़ुशी
    आख़िर बहुत गद्दार है अब ये ख़ुशी
    Aditya Maurya
    1 Like
    अब शराब-ए-ख़ाम हो उनकी बनाई चाय हो
    मय मिले या चाय बस पीना पिलाना चाहिए
    Aditya Maurya
    1 Like
    यूँ कहाँ तक साथ देगी ये हमारी ज़िंदगी
    अब मोहब्बत है उन्हें भी तो जताना चाहिए
    Aditya Maurya
    1 Like
    याद आ आ कर परेशाँ कर दिया इतना हमें
    दोस्त अब कोई उन्हें भी याद आना चाहिए
    Aditya Maurya
    1 Like
    ज़िन्दगी से साथ उसका अब पुराना चाहिए
    बस मुझे तो याद करने का बहाना चाहिए
    Aditya Maurya
    1 Like
    कहाँ तक साथ चल पाऊँ ख़ुदा जाने
    मोहब्बत की नहीं तो क्या वफ़ा जाने
    Aditya Maurya
    1 Like

Top 10 of Similar Writers