SHIV SAFAR

Top 10 of SHIV SAFAR

    मेरी और झुमके की क़िस्मत इक जैसी
    उसने हम दोनों को लटका रक्खा है
    SHIV SAFAR
    1 Like
    जब तक मैं ज़िंदा हूँ बस तब तक ही बुराई सह लो मेरी
    मरने के बाद तो वैसे भी अच्छा कहलाने वाला हूँ
    SHIV SAFAR
    0 Likes
    चार दिन झूठी बाहों के आराम से
    मेरी बिखरी हुई ज़िंदगी ठीक है

    दोस्ती चाहे जितनी बुरी हो मगर
    प्यार के नाम पर दुश्मनी ठीक है
    Read Full
    SHIV SAFAR
    3 Likes
    मैं सरकार की नाकामी पर उँगली नहीं उठाऊँगा
    आख़िर इक सरकारी नौकर के कारण मैं शायर हूँ
    SHIV SAFAR
    0 Likes
    पत्थर के इस जहाँ में थी रोने लगी सभा
    जब आदमी ने आदमी को आदमी कहा
    SHIV SAFAR
    1 Like
    कभी पहले नहीं था जिस क़दर मजबूर हूंँ मैं आज
    नज़र आऊँ न ख़ुद क्या तुमसे इतना दूर हूँ मैं आज

    तुम्हारे ज़ख़्म को ख़ाली नहीं जाने दिया मैंने
    तुम्हारी याद में ही चीख़ के मशहूर हूंँ मैं आज
    Read Full
    SHIV SAFAR
    3 Likes
    सवेरे से ले बैठा हूँ गुलाल अपने मैं हाथों में
    न ये बेरंग हो जाए तुम अपना गाल इधर कर दो
    SHIV SAFAR
    7 Likes
    जब रोजी रोटी कपड़ा और मकान गया
    क्या इश्क़ की फ़ितरत होती है मैं जान गया

    मैं सत्य अहिंसा के रस्ते पर निकला था
    पहले तो आँखें फिर ज़बान फिर कान गया

    बाक़ी क़ब्रों की मुझसे शिक़ायत जाएज़ थी
    मरने के बाद भी देर से क्यूॅं शमशान गया

    उस झुमके वाली का जब मैंने नाम सुना
    ख़ुद ग्राहक कैसे बिकते हैं ये जान गया

    बस बीस रुपए थी क़ीमत उसके झुमके की
    बिकते हैं आशिक़ सस्ते में मैं मान गया
    Read Full
    SHIV SAFAR
    0 Likes
    ज़िस्त की जान जाते भी देखा हूंँ मैं
    मौत को साँस आते भी देखा हूंँ मैं

    सब तो हँसते ही हैं मेरे हालात पे
    दर्द को मुस्कुराते भी देखा हूंँ मैं
    Read Full
    SHIV SAFAR
    5 Likes
    तो क्या ये हो नहीं सकता कि तुझ से दूर हो जाऊंँ
    मैं तुझ को भूलने के वासते मजबूर हो जाऊँ

    सुना है टूटने पर दिल सभी कुछ कर गुजरते हैं
    मुझे भी तोड़ दो इतना कि मैं मशहूर हो जाऊँ
    Read Full
    SHIV SAFAR
    4 Likes

Top 10 of Similar Writers