Aktar ali

Top 10 of Aktar ali

    मान लेती जो वो कहा मेरी
    देखते लोग तब वफ़ा मेरी
    Aktar ali
    0 Likes
    बस इसी बात की ख़ुशी है मुझे
    सब्र वालों के साथ है अल्लाह
    Aktar ali
    0 Likes
    आज के बाद तेरी चौखट पर
    एक मेरी कमी रहेगी दोस्त
    Aktar ali
    1 Like
    उम्र जब तक जहान में गुज़रे
    पर तिरे दरमियान में गुज़रे

    दर गुज़र करना आदतें मेरी
    कोई लग़्ज़िश जो ध्यान में गुज़रे

    सादगी आदमी की ज़ीनत है
    तो भला क्यूँ गुमान में गुज़रे

    यार सौ झूठ से ये अफ़ज़ल है
    एक सच वो जो मान में गुजरे
    Read Full
    Aktar ali
    0 Likes
    क्या कहा भूल जाओगी मुझको
    इतना आसान हो गया हूँ क्या
    Aktar ali
    2 Likes
    ये मेरे ग़म की इब्तिदा ही सही
    प्यार करता हूँ आज भी तुमसे
    Aktar ali
    1 Like
    उसने भी राब्ता नहीं रक्खा
    जो सनद थी मेरी गवाही की
    Aktar ali
    2 Likes
    तुम्हें तो पेट भरने से है मतलब
    हमें तो काम करना पड़ रहा है
    Aktar ali
    1 Like
    तितलियाँ रक़्स करने लगती हैं
    ज़िक्र जब मुस्तफ़ा का होता है
    Aktar ali
    1 Like
    मेरे मौला ये क्यूँ पैहम लिखा है
    मेरी तक़दीर में बस ग़म लिखा है
    Aktar ali
    1 Like

Top 10 of Similar Writers