Aktar ali

Aktar ali

@akhtaraali93

Aktar ali shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Aktar ali's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

1

Content

33

Likes

16

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal

अपनी दुनिया नई बनाने में
खो दिया ख़ुद को इस ज़माने में

Aktar ali

ये न पूछो कि बस दिसंबर में
हूॅं अकेला हर एक मंज़र में

Aktar ali

मैंने अक्सर उदास लोगों में
एक मासूम आदमी देखा

Aktar ali

पहले सूरत के साथ सीरत भी
अपने लोगों में पाई जाती थी

Aktar ali

एक दिन हम भी आप ही की तरह
अलविदा ज़िंदगी को कह देंगे

Aktar ali

एक दिन हम भी आप ही की तरह
अलविदा ज़िंदगी को कह देंगे

Aktar ali

ये ज़मीं आसमान है कब तक
तेरा नाम-ओ-निशान है कब तक

उसकी जानिब से है तमाशा सब
वर्ना ये इम्तिहान है कब तक

Aktar ali

जिस्म से बू जो मेरे आती है
तू कमाई उसी की खाती है

Aktar ali

अना से रब्त बढ़ता जा रहा है
मैं अब शोहरत की जानिब आ रहा हूॅं

Aktar ali

ख़ुदा का शुक्र है जो मिल रहा है
उसी में हम गुज़ारा कर रहे हैं

Aktar ali

मान लेती जो वो कहा मेरी
देखते लोग तब वफ़ा मेरी

Aktar ali

बस इसी बात की ख़ुशी है मुझे
सब्र वालों के साथ है अल्लाह

Aktar ali

इतना ख़ुद को सादा रक्खें
भाषा की मर्यादा रक्खें

Aktar ali

वही हालात हैं अब के बरस भी
मगर कहने को अच्छा दिख रहा हूँ

Aktar ali

आज के बाद तेरी चौखट पर
एक मेरी कमी रहेगी दोस्त

Aktar ali

जिसे देखा है तुमने मुस्कुराते
उसी ने दिल चुराया है हमारा

Aktar ali

क्या कहा भूल जाओगी मुझको
इतना आसान हो गया हूँ क्या

Aktar ali

दौर-ए-हाज़िर में सादा दिल होना
आदमी को बड़ी अज़िय्यत है

Aktar ali

ये मेरे ग़म की इब्तिदा ही सही
प्यार करता हूँ आज भी तुमसे

Aktar ali

उसने भी राब्ता नहीं रक्खा
जो सनद थी मेरी गवाही की

Aktar ali

LOAD MORE