Anshika Shukla

Top 10 of Anshika Shukla

    ये कहने की इजाज़त चाहिए थी
    हमें थोड़ी रियायत चाहिए थी

    सज़ा का हुक्म सर आँखों पे है बस
    हमें थोड़ी सी मोहलत चाहिए थी
    Read Full
    Anshika Shukla
    2 Likes
    तेरा मेयार तो अपनी जगह है
    मगर बीमार तो अपनी जगह है

    बहुत कुछ लुट चुका है इस शहर से
    अभी बाज़ार तो अपनी जगह है
    Read Full
    Anshika Shukla
    2 Likes
    कहीं इंसान ही पत्थर कहीं पत्थर की मूरत है
    कभी घर से निकलते हैं तो जादू देख लेते हैं
    Anshika Shukla
    2 Likes
    क्या होता है खा़मोशी में रहने से
    अपना हाल सुनाने से क्या होता है
    Anshika Shukla
    2 Likes
    रफ़्ता रफ़्ता साथ मेरे चल दोगे क्या
    चल दो ना घबराने से क्या होता है
    Anshika Shukla
    3 Likes
    वापस घर आ जाने से क्या होता है
    कह दो दिया जलाने से क्या होता है

    क्या होता है ख़ामोशी में रहने से
    अपना हाल सुनाने से क्या होता है

    चार किताबों की ख़ुशबू पी लेते हैं
    तुम बोलो मयख़ाने से क्या होता है

    रफ़्ता रफ़्ता साथ मेरे चल दोगे क्या
    चल दो ना घबराने से क्या होता है

    रोशनदानों की जाली पर मिट्टी है
    वरना बादल छाने से क्या होता है

    उसका दिल नासाज़ हुआ है समझो ना
    ऐसे में समझाने से क्या होता है
    Read Full
    Anshika Shukla
    3 Likes
    चार किताबों की ख़ुशबू पी लेते हैं
    तुम बोलो मयखाने से क्या होता है
    Anshika Shukla
    4 Likes
    तार साँसों का लुटे मौत गिरेबाँ में रहे
    वो मेरी जाँ है उसे हक़ है मेरी जाँ में रहे
    Anshika Shukla
    4 Likes
    "ख़ाली आँखें"
    नहीं खाली नहीं रह सकती हैं आँखें
    अकेलापन डराता है उन्हें
    कभी बहुत सुकून से भरी होंगी
    फिर उसके अलविदा कहते ही
    ख़्वाब आ जाएँगे उनकी जगह लेने
    जो पूरे हुए तो मुस्कुराहटें भर देंगे आँखों में
    वर्ना आँसुओं के ज़र्रे छीन लेंगे वो जगह
    और आँसुओं के गुज़र जाने पर भी
    मिलेगी तुम्हें गहन ख़ामोशी
    जो भरी होगी आँखों के कोनों में
    जिस के चले जाने के बाद फिर देखोगे तुम
    एक नई सुबह की चमक उनमें
    तो आज मेरे कहने पर आईना देखना
    या देख लेना किसी और की आँखों में ही
    ये जानने के लिए कि क्या है तुम्हारी आँखों में
    जिससे पता चले तुम्हें भी
    कि खाली नहीं रह सकती हैं आँखें
    Read Full
    Anshika Shukla
    2
    4 Likes
    बहुत हम थक गए हैं ज़िंदगी मंज़र बिताने में
    ठहर जाती अगर अब तू तो हम भी साँस ले लेते
    Anshika Shukla
    6 Likes

Top 10 of Similar Writers