0
Search
Shayari
Writers
Events
Blog
Store
Community
Help
Login
By:
00:00/00:00
Top 10 of
Nirvesh Navodayan
Top 10 of
Nirvesh Navodayan
पहली बार ख़ुशी हुई है कुछ खोने की
कोई वजह नहीं बाकी अब रोने की
प्यार कभी भी हो सकता है लोगों को
उम्र नहीं होती है पागल होने की
ऐसा था विश्वास पिया के आने का
सीता ने ठुकरा दी लंका सोने की
फ़िल्म कहीं से भी दिखती हो बढ़िया पर
सीटें तेज़ी से भरती हैं कोने की
साथ रहे हैं बस तन्हाई और सुख़न
मेरी तरफ़दारी हर पल इन दो ने की
Read Full
Nirvesh Navodayan
10
Download Image
2 Likes
प्यार कभी भी हो सकता है लोगों को
उम्र नहीं होती है पागल होने की
Nirvesh Navodayan
9
Download Image
7 Likes
वैसे तो हम यार भुला भी देते पर
ज़ख़्म दिए हैं उसने मेरे सीने पर
इतने दिन तक साथ रहे हैं हम दोनों
आदत सब जाएँगी उसके बच्चे पर
अब तुम बतलाओगे उसके बारे में
देखो इक तिल और है उसके कंधे पर
जिस घर में बस माँ हो , मैंने देखा है
फिर ज़िम्मेदारी होती है बेटे पर
Read Full
Nirvesh Navodayan
8
Download Image
3 Likes
मुतअस्सिर हैं यहाँ सब लोग जाने क्या समझते हैं
नहीं जो यार शबनम भी उसे दरिया समझते हैं
हक़ीक़त सारी तेरी मैं बता तो दूँ सर-ए-महफ़िल
मगर ये लोग सारे जो तुझे अच्छा समझते हैं
Read Full
Nirvesh Navodayan
7
Download Image
5 Likes
बेवफ़ाई या वफ़ा अपनी जगह है सब कुछ
याद आता है मगर साथ में मंदिर जाना
Nirvesh Navodayan
6
Download Image
5 Likes
कुछ फूल जुदा होते हैं सब फूलों से
मुरझा कर भी ख़ुशबू देते रहते हैं
Nirvesh Navodayan
5
Download Image
8 Likes
कितना भी मिल जाए कम ही लगता है
किसी किसी को रोने की आदत होती है
Nirvesh Navodayan
4
Download Image
8 Likes
"याद रखेंगे प्यार तुम्हारा"
जा रहे तुम पता है मुझको
लौट के अब ना बाद आओगे
झूठ ही कह दो मन रखने को
यार बहुत तुम याद आओगे
जैसे हम गमजदा हो रहे
नयन से आँसू जुदा हो रहे
कुछ भी तो अब बचा नहीं है
प्राण देह से विदा हो रहे
एक दफा तुम बोल तो देतीं
हमने था सौ बार पुकारा
याद रखेंगे प्यार तुम्हारा
नया नया चेहरा होगा
नई नई यारी होगी
इक रोज़ वो दिन आएगा
शादी की तैयारी होगी
दिल न लगेगा कहीं पे भी और
तबियत भारी भारी होगी
मेंहदी रची हथेली होगी
दुल्हन नई नवेली होगी
पल ये ना लौट के बाद आएगा
तब तुमको फिर याद आएगा
नाम का वो चुपके से लिखना
अपनी मेंहदी में यार हमारा
याद रखेंगे प्यार तुम्हारा
करवाचौथ का दिन आएगा
और हमारे बिन आएगा
तुम तो अर्घ करोगी छत पर
चाँद हमारा छिन जाएगा
कोई अपना सारा डर रख देगा
गोद में तेरी सर रख देगा
झुका के पलकें फिर धीरे से
गाल पे तेरे अधर रख देगा
फिर वो इक टक देखेगा
चेहरा और श्रंगार तुम्हारा
याद रखेंगे प्यार तुम्हारा
Read Full
Nirvesh Navodayan
3
7 Likes
कुछ भी कैसे कह देता मैं यार उसे
के पहले था ही नहीं मुझसे प्यार उसे
कितने नखरे , कितनी शर्तें , मत पूछो
फिर भी हमने कर ही लिया तैयार उसे
हर लड़के की ख्वाहिश बस इतनी सी के
वो साड़ी में दिख जाए इक बार उसे
Read Full
Nirvesh Navodayan
2
Download Image
14 Likes
सोचो कुछ तो बात रही होगी वरना
तोहफ़े में अँगूठी कोई नहीं देता
Nirvesh Navodayan
1
Download Image
15 Likes
Get Shayari on your Whatsapp
Top 10 of Similar Writers
Tarique Jamal Ansari
Jatin shukla
Amit Kumar
Ashkrit Tiwari
Piyush Nishchal
Firdous khan
Gopesh "Tanha"
Adnan Ali SHAGAF
Abhinav Baishander
Famyas Siwani