पहली बार ख़ुशी हुई है कुछ खोने की
    कोई वजह नहीं बाकी अब रोने की

    प्यार कभी भी हो सकता है लोगों को
    उम्र नहीं होती है पागल होने की

    ऐसा था विश्वास पिया के आने का
    सीता ने ठुकरा दी लंका सोने की

    फ़िल्म कहीं से भी दिखती हो बढ़िया पर
    सीटें तेज़ी से भरती हैं कोने की

    साथ रहे हैं बस तन्हाई और सुख़न
    मेरी तरफ़दारी हर पल इन दो ने की
    Read Full
    Nirvesh Navodayan
    2 Likes
    प्यार कभी भी हो सकता है लोगों को
    उम्र नहीं होती है पागल होने की
    Nirvesh Navodayan
    7 Likes
    वैसे तो हम यार भुला भी देते पर
    ज़ख़्म दिए हैं उसने मेरे सीने पर

    इतने दिन तक साथ रहे हैं हम दोनों
    आदत सब जाएँगी उसके बच्चे पर

    अब तुम बतलाओगे उसके बारे में
    देखो इक तिल और है उसके कंधे पर

    जिस घर में बस माँ हो , मैंने देखा है
    फिर ज़िम्मेदारी होती है बेटे पर
    Read Full
    Nirvesh Navodayan
    3 Likes
    मुतअस्सिर हैं यहाँ सब लोग जाने क्या समझते हैं
    नहीं जो यार शबनम भी उसे दरिया समझते हैं

    हक़ीक़त सारी तेरी मैं बता तो दूँ सर-ए-महफ़िल
    मगर ये लोग सारे जो तुझे अच्छा समझते हैं
    Read Full
    Nirvesh Navodayan
    6 Likes
    बेवफ़ाई या वफ़ा अपनी जगह है सब कुछ
    याद आता है मगर साथ में मंदिर जाना
    Nirvesh Navodayan
    5 Likes
    कुछ फूल जुदा होते हैं सब फूलों से
    मुरझा कर भी ख़ुशबू देते रहते हैं
    Nirvesh Navodayan
    8 Likes
    इश्क़ गणित का प्रश्न नहीं है जो इसमें
    तुमने कुछ भी सोचा कुछ भी मान लिया
    Nirvesh Navodayan
    7 Likes
    "याद रखेंगे प्यार तुम्हारा"
    जा रहे तुम पता है मुझको
    लौट के अब ना बाद आओगे
    झूठ ही कह दो मन रखने को
    यार बहुत तुम याद आओगे
    जैसे हम गमजदा हो रहे
    नयन से आँसू जुदा हो रहे
    कुछ भी तो अब बचा नहीं है
    प्राण देह से विदा हो रहे
    एक दफा तुम बोल तो देतीं
    हमने था सौ बार पुकारा
    याद रखेंगे प्यार तुम्हारा

    नया नया चेहरा होगा
    नई नई यारी होगी
    इक रोज़ वो दिन आएगा
    शादी की तैयारी होगी
    दिल न लगेगा कहीं पे भी और
    तबियत भारी भारी होगी
    मेंहदी रची हथेली होगी
    दुल्हन नई नवेली होगी
    पल ये ना लौट के बाद आएगा
    तब तुमको फिर याद आएगा
    नाम का वो चुपके से लिखना
    अपनी मेंहदी में यार हमारा
    याद रखेंगे प्यार तुम्हारा

    करवाचौथ का दिन आएगा
    और हमारे बिन आएगा
    तुम तो अर्घ करोगी छत पर
    चाँद हमारा छिन जाएगा
    कोई अपना सारा डर रख देगा
    गोद में तेरी सर रख देगा
    झुका के पलकें फिर धीरे से
    गाल पे तेरे अधर रख देगा
    फिर वो इक टक देखेगा
    चेहरा और श्रंगार तुम्हारा
    याद रखेंगे प्यार तुम्हारा
    Read Full
    Nirvesh Navodayan
    3
    7 Likes
    मत पूछो कैसे निकला तिनका इश्क़ का
    आँसू से धोई हमने आँखे अपनी
    Nirvesh Navodayan
    6 Likes
    सोचो कुछ तो बात रही होगी वरना
    तोहफ़े में अँगूठी कोई नहीं देता
    Nirvesh Navodayan
    15 Likes

Top 10 of Similar Writers