Raj Tiwari

Top 10 of Raj Tiwari

    इश्क़ में रोक टोक मत करो तुम
    उस की भी अपनी एक ज़िंदगी है
    Raj Tiwari
    6 Likes
    ये मेरा ज़र्फ़ है जो मैं तिरा हूँ आज तलक
    वरना बैठी हैं बहुत बस मिरी इक हाँ के लिए
    Raj Tiwari
    1 Like
    ये दिल-ए-ज़ार आसमाँ न बना
    रोज़ इक तारा टूट जाएगा

    ज़िंदगी कितनी भी समेट लो तुम
    कुछ न कुछ फिर भी छूट जाएगा
    Read Full
    Raj Tiwari
    6 Likes
    तुम्हें देखे बहुत दिन हो गए हैं
    हम अब दिन गिन रहे हैं उँगलियों पर
    Raj Tiwari
    1 Like
    जो मिला तुझे वो कबूल कर जो मिला नहीं उसे भूल जा
    मुझे चाह थी मुझे वो मिले जो नहीं मिला मिरी राह में
    Raj Tiwari
    1 Like
    कभी बारिश कभी साया कभी धूप
    इसी का नाम यारों ज़िंदगी है

    कहानी मोड़ पर कुछ ऐसे बदली
    जो पहले जान थी अब अजनबी है

    बरस जाएँगे मेरे लफ्ज़ सारे
    घटा के साथ ग़ज़लें भेज दी है
    Read Full
    Raj Tiwari
    1 Like
    सिसकियाँ बात कर रही थी सिर्फ़
    फोन पर तो ख़मोश थे दोनों
    Raj Tiwari
    2 Likes
    नया शहर होगा नये लोग होंगे
    कहानी वहीं पर लिखी जाएगी अब
    Raj Tiwari
    2 Likes
    किस जहाँ में तू बैठकर देखता है मुझ को ख़ुदा
    क्यूँ ज़मीं पर आकर सभी ज़ख़्म मेरे भरता नहीं
    Raj Tiwari
    8 Likes
    वो मिलेंगे उस जहाँ के आसमाँ में
    मिल न पाए जो परिंदे इस ज़मीं पर
    Raj Tiwari
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers